Navratri Clove Tips: हिंदू धर्म में लौंग का विशेष महत्व माना गया है. हर धार्मिक कार्यक्रम में लौंग का इस्तेमाल भी किया जाता है. वहीं अगर नवरात्रि की बता करें, तो नवरात्रि में भी लौंग का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लौंग को ऊर्जा का वाहक माना गया है. माना जाता है कि लौंग से जुड़े उपाय (clove remedies) कर के अपनी किस्मत को बदला जा सकता है.

इसके साथ ही लौंग का इस्तेमाल करने से पूजा-पाठ का पूरा लाभ व्यक्ति को मिलता है. वहीं आपको बता दें कि नवरात्रि के दौरान हर शाम जलते हुए कपूर में दो लौंग डालकर मां दुर्गा की आरती करना अत्यंत शुभ होता है. इसके अलावा भी नवरात्रि में लौंग का खास महत्व होता है.

यह भी पढ़ें: Navratri Special: फलाहार व्रत में शामिल करें ये प्रोटीन फूड की लिस्ट, रहेंगे एनर्जेटिक

राहु-केतु का दुष्प्रभाव से होता है बचाव

मान्यतानुसार, कुंडली में राहु-केतु की स्थिति गड़बड़ होने की स्थिति में हर शनिवार लौंग का दान करना चाहिए. किसी प्रकार की आपत्ति की स्थिति में आप इन लौंगों को शिवलिंग पर भी चढ़ा सकते हैं. नियमित रूप से 40 दिनों तक यह उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और नौकरी व्यवसाय में बरक्कत होती है.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि में डायबिटीज रोगी कैसे रखे व्रत और डाइट का ध्यान, पहले कर लें तैयारी

नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने के लिए

अगर आपको अपने घर में नकारात्मकता का माहौल महसूस होता है, तो आपको शाम के समय घर में लौंग का जोड़ा कपूर के साथ जलाना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मकता का प्रभाव खत्म होता है और घर में सकारात्मकता का माहौल बनता है.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022: नवरात्रि में मां दुर्गा का श्रृंगार कैसे करें? यहां जानें एक-एक चीज

नजर लगने के प्रभाव को खत्म करने में कारगर

नवरात्रि के दिनों में बहुत सारे लोग कई तरह की तांत्रिक क्रियाएं भी करते हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उसकी रेंज में आने से लोगों की तबियत बिगड़ जाती है. ऐसा बच्चों के साथ ज्यादा होता है. ऐसे में मां का नाम लेकर लौंग के जोड़े को बच्चे कि सिर से सात बार वार कर, किसी सूनसान जगह पर फेंक दिया जाए, तो नजर से राहत मिल जाती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.