Benefits Of Clove Oil: हमारे देश के अधिकतर घरों में लौंग (Clove) का इस्तेमाल किया जाता है. लौंग की सहायता से खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है. इसके अलावा लौंग से आप (Teeth) दांत के दर्द को भी दूर कर सकते है लेकिन क्या आपको पता है लौंग से बने तेल के औषधीय गुण कितने फायदेमंद हैं? अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि लौंग का तेल आपको क्या-क्या फायदे दे सकता है और इसको बनाने का सही तरीका क्या है.

यह भी पढ़ें: बालों की हर समस्या का रामबाण उपाय है गुड़हल का तेल, जानें 5 जबरदस्त फायदे

घर पर लौंग का तेल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

1. 100 ग्राम लौंग

2. 1 कप कैरियर ऑयल (ऑलिव/ग्रेप सीड ऑयल/नारियल का तेल)

3. 1 ग्लास जार

जानें लौंग का तेल बनाने का तरीका

लौंग का तेल बनाने के लिए सबसे पहले आपको फ्रेश लौंग लेनी होगी. उसके बाद आप उन्हें क्रश कर लें. पिसी हुई लौंग को एक ग्लास जार में डालकर उसमें कैरियर ऑयल डालें. इसके बाद आपको जार को बंद करके 1 हफ्ते के लिए ऐसी जगह पर रखना होगा जहां सूरज की रोशनी न आती हो. इसके बाद आप इस तेल को एक मस्लिन क्लॉथ की सहायता से छानकर इस्तेमाल में ले सकते है.

यह भी पढ़ें: मेथी की पत्तियां पुरुषों को बनाती हैं अंदर से मजबूत, सेवन से Diabetes रोगी को भी मिलेंगे लाभ

लौंग का तेल इस्तेमाल करने का तरीका

लौंग के तेल को त्वचा पर इस्तेमाल करने के लिए आपको रात को सोने से पहले कॉटन पर तेल की सिर्फ एक से दो बूंद डालनी होगी. उसके बाद अपनी त्वचा पर लगाएं. आप फेस सिरम और क्रीम में भी लौंग के तेल की कुछ बूंदे मिलाकर उपयोग में ले सकते हैं.

लौंग के तेल से मिलने वाले फायदे

लौंग का तेल बैक्टीरिया दूर भगाने में, एलर्जी और इन्फेक्शन को दूर करके त्वचा को स्वस्थ बनाने में बहुत सहायक है. इसके अलावा लौंग का तेल आपकी त्वचा में बैक्टीरिया का विकास होने नहीं देता है.

यह भी पढ़ें: आपके दिल को कमजोर बना सकती हैं हर दिन की ये 5 बुरी आदतें, जानें कैसे है खतरनाक?

एजिंग के लक्षण कम करें लौंग का तेल

अगर आप बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करना चाहते हैं तो आप लौंग के तेल को इस्तेमाल में ले सकते है. यह तेल त्वचा पर झुर्रियों को कम करके त्वचा को ढीला होने से बचाता है.

तनाव से राहत दिलाने में सहायक

लौंग के तेल में पाए जाने वाले यूजेनॉल में एंटी स्ट्रेस गुण पाए जाते हैं जो हमारे तनाव को दूर करने में मददगार हो सकते हैं. इसके अलावा लौंग के तेल से शरीर पर मालिश करने से दिमाग शांत व मानसिक थकान दूर हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Blood Sugar चेक करते समय भूल से भी न करें ये 5 गलतियां, जानें चेकिंग का सही समय और तरीका

पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में कारगर

पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाने के लिए आप लौंग के तेल को उपयोग में ले सकते है. लौंग का तेल गैस और पेट फूलने जैसी समस्याओं में राहत दिलाने के लिए फायदेमंद माना जाता है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: क्या आप भी कूकर में बनाते हैं इस तरह से दाल? यूरिक एसिड का बढ़ाता है खतरा