गुड़हल का फूल (Hibiscus) आपको लगभग हर घर में मिल जाएगा. इस फूल का इस्तेमाल अक्सर लोग पूजा के दौरान करते हैं लेकिन क्या आपको पता है गुड़हल का फूल और इसकी पत्तियां आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती हैं. बता दें कि इस फूल से बना तेल बालों को मजबूती देने में व बालों की ग्रोथ बढ़ाने में बहुत सहायक है. इसके अतिरिक्त इसका तेल लगाने से बालों से संबंधित परेशानियां जैसे डैंड्रफ आदि से व्यक्ति को जल्द से जल्द छुटकारा मिल जाता है. इसको इस्तेमाल में लेने से आपके बाल मुलायम हो जाते हैं और उलझने की समस्या से छुटकारा मिल जाता है. चलिए जानते हैं गुड़हल के तेल के फायदे.

यह भी पढ़ें: मेथी की पत्तियां पुरुषों को बनाती हैं अंदर से मजबूत, सेवन से Diabetes रोगी को भी मिलेंगे लाभ

गुड़हल के तेल के फायदे-

1. घने और लंबे बाल

गुड़हल के फूल से बना तेल आपके बालों को पोषण देने का काम करता है. गुड़हल का फूल और इसका अर्क आपके बालों को ग्रोथ देने में सहायक है. बता दें कि इस फूल के अंदर विटामिन-सी मौजूद होता है जो बालों को घना बनाने में फायदेमंद है. इस तेल को लगाने से आपके बालों का स्वस्थ विकास होगा और बाल जल्द ही घने और लंबे हो जाएंगे.

2. मिलेंगे मजबूत बाल

गुड़हल का तेल बालों के विकास के साथ-साथ आपको मजबूत बाल भी देता है. गुड़हल का तेल लगाने से बालों को एक नई चमक मिलती है जिससे वह स्वस्थ नजर आते हैं. गुड़हल के तेल में मौजूद विटामिन-सी बालों के रोम को मजबूत बनाने का काम करता है. 

यह भी पढ़ें: आपके दिल को कमजोर बना सकती हैं हर दिन की ये 5 बुरी आदतें, जानें कैसे है खतरनाक?

3. डैंड्रफ से मिलेगी राहत

सर में गुड़हल के तेल का इस्तेमाल करने से स्कैल्प को बहुत लाभ प्राप्त होते हैं. इस फूल में मौजूद एंटीफंगल गतिविधि की वजह से आप डैंड्रफ से निजात पाने के लिए इस तेल को इस्तेमाल में ले सकते है. गुड़हल का तेल स्कैल्प में होने वाली खुजली और रूसी से लड़ने में और निजात दिलाने में सहायक हैं.

4. रूखे बालों से मिलेगा छुटकारा

गुड़हल की पत्तियां आपके बालों को मजबूत पोष्टिक और हाइड्रेटेड रख सकती हैं. इसकी सहायता से आप दोमुंहे बालों की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं. गुड़हल की पत्तियां आपके बालों के रूखेपन से छुटकारा दिलाने के साथ-साथ उन्हें उलझने की समस्या से भी बचाती हैं.

यह भी पढ़ें: Blood Sugar चेक करते समय भूल से भी न करें ये 5 गलतियां, जानें चेकिंग का सही समय और तरीका

5. मिलेंगे चमकदार बाल

गुड़हल के फूलों के अंदर मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं. इसके अलावा इसके अंदर मौजूद कई तरह के पोषक तत्व आपके बालों को नया जीवन और एक नया रंग देने का काम करते हैं. बता दें कि गुड़हल का इस्तेमाल हेयर कलरेंट के रूप में भी किया जाता है. इसको बालों में इस्तेमाल करने से आपके बालों को एक अलग चमक प्राप्त होगी.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: क्या आप भी कूकर में बनाते हैं इस तरह से दाल? यूरिक एसिड का बढ़ाता है खतरा