प्राचीन काल से ही भारत में गाय को
देवी देवता के तुल्य माना जाता रहा है. ऐसा कहा जाता रहा है कि गाय के अलग-अलग अंगों
में अलग-अलग देवी देवताओं का वास होता है. शास्त्रों और पुराणों में भी कई जगहों
पर गाय को देवतुल्य माना गया है. वहीं आपको बता दें कि गाय से प्राप्त होने वाले
दूध, गोबर व गोमूत्र को भी हिंदू संस्कृति में बहुत पवित्र माना जाता है. ऐसा माना
जाता है कि गाय से प्राप्त होने वाला गोबर काफी शुभ और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर
होता है. इसका इस्तेमाल करने से न सिर्फ हमें शुभ लाभ मिलता है, बल्कि हमारे पास
मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.

यह भी पढ़ें:रोटी परोसते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी!

गाय के गोबर का धार्मिक महत्व

–     गाय
के गोबर को हमेशा से ही हिंदू धर्म में पवित्र माना गया है और पूजा पाठ करने से
पहले इसका इस्तेमाल किया जाता है. माना जाता है कि गाय का गोबर इस्तेमाल करने से
जगह पवित्र हो जाती है और फिर वहां पूजा करना सार्थक माना जाता है.

–     अक्सर
आपने देखा होगा कि दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. उस दिन गाय के
गोबर का इस्तेमाल करके गोवर्धन तैयार करके पूजन किया जाता है.

यह भी पढ़ें:लाल मिर्च के इन उपायों से कट जाएंगे सारे बंधन, मिलेगी हर काम में सफलता

1. होली
के त्योहार में भी गाय के गोबर के बल्ले बनाए जाते हैं. जिन्हें रात में होलिका
दहन के समय होलिका में डाला जाता है, माना जाता है कि ऐसा करने से होलिका का धुंआ
जहां जहां तक पहुंचता है वहां वहां तक नकारात्मकता खत्म होती है.

2. वहीं
गायों को श्री कृष्ण भगवान का बहुत प्रिय जीव माना जाता है. इसलिए भी लोग गायों को
भगवान से जोड़कर देखते हैं और गाय को माता का दर्जा दिया जाता है.

यह भी पढ़ें:आत्मविश्वास की कमी लाइफ कर सकती है बर्बाद, ऐसे बढ़ाएं अपना Self Confidence

गाय के गोबर के प्रयोग से होने वाले फायदे

1. गाय के गोबर से नकारात्मकता समाप्त
होती है और सकारात्मकता का संचार होता है.

2. घर में होने वाली कलह से और अन्य
समस्याओं से निजात पाने के लिए शाम को गोबर के कंडे जलाना काफी असरदार होता है.

3. गोबर के कंडे जलाने से आपके घर पर बुरी
नजर का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

यह भी पढ़ें:स्नेक प्लांट लगाने से जीवन की बाधाओं से मिलेगा छुटकारा, मिलेंगे ये फायदे

4. गोबर
के कंडे से हवन करना काफी शुभ माना जाता है, ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से देवी
लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और आपके घर में लक्ष्मी का वास होता है.

5. गोबर का इस्तेमाल कई तरह के देशी इलाज
के लिए भी किया जाता है.

नोट- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Opoyi इसकी पुष्टि नहीं करता है.