घर में जब छोटे बच्चे होते हैं तो उनकी देखभाल करना बहुत जिम्मेदारी का काम होता हैं. उनकी अच्छी सेहत के लिए उनके खानपान का ख्याल रखा जाना बहुत जरूरी हैं. बच्चों के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक है ‘दूध’ (Milk). इसमें कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन (Vitamin) और खनिज लवण पाए जाते हैं जो बच्चे की वृद्धि और विकास के लिए बेहद जरूरी हैं.

यह भी पढ़े: डायबिटीज की वजह से हो सकती हैं मुंह से जुड़ी ये परेशानियां, ऐसे करें बचाव

माता-पिता अक्सर इस बात को लेकर उलझन में रहते हैं कि बच्चे को गाय का दूध (Cow Milk) पिलाया जाए या भैंस का दूध (Buffalo Milk). आइए जानते हैं, गाय या भैंस में से किसके दूध को बच्चे को पिलाना उसकी सेहत के लिए बेहतर होता हैं.

यह भी पढ़ेंः ताकत बढ़ाने के लिए आज से ही खाना शुरू करें शिलाजीत, मिलेंगे ये फायदे

गाय का दूध होता हैं पचने में आसान

गाय के दूध में भैंस के दूध के मुकाबले कम फैट होता है जिस वजह से यह दूध हल्का होता हैं इसे पचाना भी आसान होता हैं. वहीं, दूध के गाढ़ेपन की बात की जाए तो गाय का दूध भैंस के दूध से ज्यादा गाढ़ा होता है.

यह भी पढ़े: स्वस्थ रहने के लिए रोजाना करें ये तीन योग, जानें इसके फायदे

भैंस का दूध हैं प्रोटीन से भरपूर –

भैंस के दूध में गाय के दूध से ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है. लेकिन, बहुत छोटे बच्चों के लिए इस दूध को पचा पाना मुश्किल होता है. इसके अलावा भैंस के दूध में गाय के दूध के मुकाबले ज्यादा फैट होता है. इस कारण बहुत छोटे बच्चों के लिए भैंस का दूध पचा पाना बहुत मुश्किल होता है. 

यह भी पढ़े: दांतों में लगे कीड़ों से चुटकियों में पाएं राहत, अपना लें ये एक तरीका

कौनसा दूध पिलाना होगा बेहतर –

छोटी उम्र के बच्चे को गाय का दूध पिलाना ज्यादा बेहतर माना जाता है क्योंकि यह पचाने (Digestion) में आसान है और बच्चों की सेहत (Baby’s Health) के लिए काफी अच्छा हैं. भैंस के दूध में गाय के दूध से ज्यादा पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, कैल्शियम (Calcium) और फैट होते हैं लेकिन बच्चों के पेट के लिए इसे अच्छा नहीं माना जाता. इसलिए बहुत छोटे बच्चों को गाय का दूध पिलाना बेहतर होगा.

(Disclaimer: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. किसी भी विकल्प को अपनाने से पूर्व हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)