Makar Sankranti 2023: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति पर्व को बहुत खास माना गया है. बता दें कि सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना संक्रांति कहलाता है. इस माह सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस बार मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी के दिन पड़ रहा है. आपको बता दें कि इस दिन सूर्य देव की उपासना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और आपको भगवान सूर्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में नवीन ऊर्जा, शक्ति, तेजस्विता और आरोग्य रहने का आशीर्वाद मिलता है. आइए जानते हैं इस दिन सूर्य देव को कैसे प्रसन्न किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Makar Sankrati 2023: मकर संक्रांति पर करें इन चीजों का दान, कुंडली से शनि दोष होगा दूर

मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा का महत्व

मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि देव से मिलने उनके घर जाते हैं. पौराणिक कथा के अनुसार, जब सूर्य देव पहली बार शनि देव के घर गए थे, तब उन्होंने काले तिल से उनका स्वागत किया था. इससे सूर्य देव प्रसन्न हुए थे. तब उन्होंने आशीर्वाद दिया था कि उनका घर धन-धान्य से भरा रहेगा. इसी कारण हर साल मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा काले तिल से करने की परंपरा है.

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2023 पर कर लें ये छोटा सा उपाय, जीवन के सारे कष्ट हो जाएंगे खत्म!

सूर्य देव को ऐसे करें प्रसन्न

मकर संक्रांति पर रोग निवारण के लिए सूर्य शांति का विशेष उपाय कर के लाभ पाया जा सकता है. मकर संक्रांति के दिन सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक साधना संपन्न कर सकते हैं. साधना से पूर्व स्नान आदि कर लें और पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें. तांबा के पात्र में जल भरें और उसमें कुमकुम और लाल रंग का फूल डाल कर सूर्यनारायण को अर्घ्य दें. ग्रहराज सूर्यदेव से प्रार्थना करें कि वह आपकी अभिलाषा को पूर्ण करें. इसके बाद सूर्य देव की आरती करें. ऐसा करने से भगवान सूर्य प्रसन्न होंगे और आपको आशीर्वाद देंगे.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.