Makar Sankrati 2023: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति एक मुख्य त्योहार है. इस पर्व को देश के विभिन्न क्षेत्रों स्थानीय मान्यताओं के मुताबिक अधिक उत्साह के साथ मनाया जाता है. मकर संक्रांति को खिचड़ी, पोंगल, उत्‍तरायण जैसे नामों से भी जाना जाता है. मकर संक्रांति (Makar Sankrati Festival) के दिन लोग स्नान आदि करके सूर्य को अर्घ्य देते हैं. इसके साथ ही साथ ही दान-पुण्य भी करते हैं. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से विवाह और शुभ कार्य आदि मंगलिक कार्यक्रमों की भी शुरुआत हो जाती है. मकर संक्रांति पर अगर कोई इंसान दान-पुण्य करता है तो इसके लाभ प्राप्त होते हैं. इस साल मकर संक्रांति का पर्व शनिवार के दिन पड़ रहा हैं. तो चलिए आपको बताते हैं. इस दिन किन चीजों का दान करना शुभ माना गया है.

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2023 पर कर लें ये छोटा सा उपाय, जीवन के सारे कष्ट हो जाएंगे खत्म!

1. उड़द की दाल

ज्योतिष शास्त्र में उड़द की दाल का संबंध शनिदेव से बताया गया है. अगर आप शनि दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप किसी गरीब इंसान को उड़द की दाल दान दे.

2. काले तिल का दान

इसके अलावा आप इस दिन काले तिल का भी दान कर सकते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इससे कुंडली से शनि दोष दूर होता है.

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2023: हजारों साल पुराना है खिचड़ी का इतिहास, शारीरिक फायदों ने बना दिया मशहूर

3. काले कपड़े या कंबल का दान

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मकर संक्रांति पर आप काले कपड़े या कंबल का दान करें. अगर आप मकर संक्रांति के दिन काले कपड़े या कंबल का दान करते हैं. तो आपको जरूर अच्छे परिणाम मिलेंगे.

4. लोहे का दान

इस बार मकर संक्रांति शनिवार को है. अगर आप इस दिन लोहे या लोहे की बनी वस्तुओं का दान करते हैं. तो यह आपके लिए अधिक फायेदमंद साबित होगा.

यह भी पढ़ें: Lohiri 2023: लोहड़ी पर क्यों जलाई जाती है आग? जान लें इसका धार्मिक महत्व

मकर संक्रांति की तिथि (makar sankranti 2023 date and time )

मकर संक्रांति के त्योहार को हर साल 14 जनवरी को अधिक उत्साह के साथ मनाया जाता है. लेकिन साल 2023 में मकर संक्रांति की तारीख को लेकर लोगों के बीच असमंजस की स्थिति है. कुछ विद्वानों का कहना है कि साल 2023 में मकर संक्रांति के पर्व को 14 जनवरी को मनाया जाएगा तो वही कुछ विद्वानों का मत है कि मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी.

हिंदू पंचांग के मुताबिक, वर्ष 2023 में सूर्य शनिवार 14 जनवरी रात्रि 08:21 पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. तो ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, मकर संक्रांति के त्योहार को 15 जनवरी को मनाया जाएगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.