Janmashtami Puja Vidhi Mantra: सनातन धर्म में हिंदू कैलेंडर के अनुसार ही व्रत त्योहार पड़ते हैं. हिंदू कैलेंडर में छठवां महीना भाद्रपद का होता है जो अब शुरू हो चुका है. 1 सितंबर 2023 से भाद्रपद माह शुरू हुआ और ऐसी मान्यता है कि इसी माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इस साल ये दिन 6 सितंबर को मनाया जाएगा और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन विधिवत पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही श्रीकृष्ण के मंत्रों का जाप भी करना अच्छा होता है. इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और पूजा पाठ करते हैं. चलिए आपको बताते हैं इस दिन कौन से मंत्र पढ़ने चाहिए.

यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2023 Bhog: लड्डू गोपाल के जन्म पर लगाएं इन 5 चीजों का भोग, भगवान विष्णु हो जाएंगे प्रसन्न

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर करें इन मंत्रों का जाप (Janmashtami Puja Vidhi Mantra)

6 सितंबर 2023 दिन बुधवार को जन्माष्टमी को देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. इस दिन लोग श्रीकृष्ण लड्डू गोपाल की पूजा आराधना करने का प्रावधान है. इस दिन कुछ मंत्रों का उच्चारण करने से भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं. जन्माष्टमी के दिन कृं कृष्णाय नम: मंत्र का जाप करें. इसका अर्थ होता है कि भगवान श्रीकृष्ण के इस मंत्र का जाप करने से धन की प्राप्ति होती है. ऐसे में जन्माष्टमी के विशेष अवसर पर आप इस मंत्र का जाप कर सकते है. इसके अलावा हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण, हरे हरे, हरे राम, हरे राम, राम राम, हरे हरे गोवल्लभाय स्वाहा का जाप करना चाहिए. वहीं तीसरा मंत्र ॐ देविकानन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात” भी है. इन सभी मंत्रों का जाप करने से आपके जीवन में भगवान श्रीकृष्ण की कृपा बरसेगी.

यह भी पढ़ें: Bhadrapada 2022 Vrat Tyohar: भाद्रपद मास में कौन-कौन से व्रत-त्योहार पड़ते हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट

लड्डू गोपाल को लगाएं इन 5 चीजों का भोग (Krishna Janmashtami Bhog)

हिंदू धर्म में किसी भी पूजा पर भगवान को भोग लगाना शुभ माना जाता है क्योंकि पूजा के बाद उस भोग का प्रसाद भक्त ग्रहण करते हैं. उसी तरह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भोग (Krishna Janmashtami Bhog) लगाना भी काफी शुभ होता है. वैसे तो भोग में फल, मिठाई या कोई विशेष पकवान लगाया जाता है लेकिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इन पांच चीजों का भोग लगाना अच्छा माना जाता है. इस दिन पंजीरी, माखन-मिश्री, श्रीखंड, पंचामृत और फलों का भोग लड्डू गोपाल को लगाना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2023 Date: 6 या 7 सितंबर, कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी? जानिए लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव की सही तिथि