Janmashtami 2023 Date: हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. द्वापर युग में जब भगवान श्री कृष्ण का जन्म इसी तिथि को हुआ था तब रोहिणी नक्षत्र और रात्रि का समय था. कभी-कभी, जन्माष्टमी के लिए अष्टमी तिथि की शुरुआत और समाप्ति समय के साथ रोहिणी नक्षत्र की उपस्थिति भी देखी जाती है. इस वजह से जन्‍माष्‍टमी की तारीख पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस साल 6 सितंबर को है या 7 सितंबर को जन्माष्टमी? क्या है लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव का शुभ मुहूर्त? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

यह भी पढ़ें: Bhadrapada 2023 Start Date: कब से शुरू होगा भाद्रपद माह? जानें क्या है इस माह की विशेषता

कब है जन्माष्टमी, 6 या 7 सितंबर? (Janmashtami 2023 Date)

वैदिक पंचांग के आधार पर देखा जाए तो इस वर्ष भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 6 सितंबर को दोपहर 03:37 बजे से शुरू होगी और यह 7 सितंबर को शाम 04:14 बजे तक प्रभावी मानी जाएगी. उदयातिथि के अनुसार अष्टमी तिथि 7 सितंबर की है, लेकिन उस दिन रात में रोहिणी नक्षत्र नहीं है.

रोहिणी नक्षत्र 6 सितंबर को सुबह 09:20 बजे से 7 सितंबर को सुबह 10:25 बजे तक है. अगर अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के संयोग को देखें तो 6 सितंबर, बुधवार को जन्माष्टमी का व्रत करना चाहिए और लड्डू का जन्मोत्सव होगा. उसी रात गोपाल गोपाल का जन्मोत्सव मनाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Kajari Teej 2023: कजरी तीज पर क्‍या करें क्‍या ना करें, जानिए सही तिथि

कब है लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मुहूर्त?

भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप को भक्त प्यार से लड्डू गोपाल कहकर बुलाते हैं. जन्माष्टमी की रात को लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस साल लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव का शुभ समय 6 सितंबर को रात 11:57 बजे से 12:42 बजे तक है. इस शुभ घड़ी में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होगा, बधाई गीत गाए जाएंगे और खुशियां मनाई जाएंगी.

यह भी पढ़ें: Mango Leaves: आम के पत्तों से करें ये उपाय, घर में होगा मां लक्ष्मी का वास

जन्‍माष्‍टमी 2023 पर पूरी होंगी मनोकामनाएं

इस वर्ष जन्माष्टमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग बना है जो सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करता है. सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए शुभ कार्यों का फल सफल साबित होता है. उस दिन श्रद्धापूर्वक व्रत रखें और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)