Krishna Janmashtami 2023 Bhog: 1 सितंबर 2023 से भद्रापद माह की शुरुआत हो चुकी है. इसमें पहला बड़ा पर्व श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां घर-घर शुरू हो चुकी है क्योंकि 6 सितंबर को इस साल जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2023) का विशेष महत्व है और इसे देशभर मेंम धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन घरों में पकवान और मिठाईयां बनाई जाती हैं. इन सभी के साथ भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर पांच और तरह की चीजें बनाई जाती हैं जिनका भोग अनिवार्य होता है. चलिए आपको बताते हैं उन सभी के बारे में.

यह भी पढ़ें: Kajari Teej 2023 Puja Samagri: कजरी तीज के पूजा में जरूर शामिल करें ये खास चीजें, देखें लिस्ट

लड्डू गोपाल के जन्म पर लगाएं इन 5 चीजों का भोग (Krishna Janmashtami 2023 Bhog)

हिंदू धर्म में किसी भी पूजा पर भगवान को भोग लगाना शुभ माना जाता है क्योंकि पूजा के बाद उस भोग का प्रसाद भक्त ग्रहण करते हैं. उसी तरह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भोग (Krishna Janmashtami Bhog) लगाना भी काफी शुभ होता है. वैसे तो भोग में फल, मिठाई या कोई विशेष पकवान लगाया जाता है लेकिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इन पांच चीजों का भोग लगाना अच्छा माना जाता है.

पंजीरी (Panjiri)

ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण को पंजीरी का भोग बहुत प्रिय होता है. पंजीरी एक पारंपरिक रेसिपी है जो आटे या सूजी की देसी घी में भूनकर बनाई जाती है. उसके ऊपर मेवे डाले जाते हैं और चीनी भी मिलाई जाती है और इसका भोग जन्माष्टमी पर जरूर लगाएं.

माखन मिश्री का भोग (Makhan Mishri Bhog)

श्रीकृष्ण को माखन मिश्री अतिप्रिय है और इसका भोग उन्हें जरूर लगाना चाहिए. ग्रंथों में भी लिखा है कि बचपन में श्रीकृष्ण चुरा-चुराकर माखन और मिश्री खाते थे. तो उनके जन्मोत्सव पर इसका भोग जरूर लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Shani Vakri 2023: 5 महीने शनि की उल्टी चाल 6 राशियों को करेगी परेशान, कुछ को मिलेगा शुभ फल

श्रीखंड (Shrikhand)

जन्माष्टमी के मौके पर श्रीखंड का भोग जरूर लगाना चाहिए. यह गुजरात और महाराष्ट्र की लोकप्रिय मिठाई है. इस क्रीमी डिजर्ट को दही, चीनी, इलाइची और केसर फ्लेवर के साथ बनाया जाता है. इसका भोग कृष्णजन्माष्टमी के मौके पर बनाएं और प्रसाद के रूप में ग्रहण करें.

पंचामृत (Panchamrit)

भगवान विष्णु की पूजा में पंचामृत ना हो तो वो पूजा अधूरी मानी जाती है. पंचामृत में दही, दूध, घी, पंचमेवा, शहद, गंगाजल और शक्कर जैसी सामग्री का मिश्रण बनाया जाता है. इसमें तुलसी का पत्ता जरूर डालें और श्रीकृष्ण को भोग लगाएं.

फल (Fruits)

हिंदू धर्म के किसी भी व्रत या पूजा में फलों का होना जरूरी होता है. इसमें पांच तरह के फल चढ़ाना होता है भले वो थोड़े-थोड़े चढ़ाएं और भगवान का ये भोग सभी में बांटे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Bhadrapada Month 2023 Niyam: भाद्रपद माह में इन 2 चीजों का उपयोग है वर्जित, इस महीने करें इन नियमों का पालन