हरियाली तीज (Hariyali Teej) शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. हरियाली तीज आमतौर पर नाग पंचमी के 2 दिन पहले आती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल हरियाली तीज (Hariyali Teej) का त्योहार 31 जुलाई 2022, रविवार के दिन मनाया जाएगा. हरियाली तीज का त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है. इस दिन महिलाएं माता पार्वती की पूजा करती हैं और सुखी विवाहित जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं. इसके अलावा महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं.

यह भी पढ़ें: Kamika Ekadashi 2022 Date: कब है कामिका एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि

हरियाली तीज (Hariyali Teej) का त्योहार मुख्य रूप से राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) में मनाया जाता है. इस त्योहार को छोटी तीज व श्रावण तीज के नाम से भी जाना जाता है. वहीं, हरियाली तीज के 15 दिन बाद आने वाली कजरी तीज को बड़ी तीज कहा जाता है. अपने इस लेख में हम आपको हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त, पूजा का समय और विधि के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: सावन में भूलकर भी न करें ये काम, वरना भुगतने पड़ सकते हैं दुष्परिणाम

हरियाली तीज के शुभ मुहूर्त के बारे में जानें

हरियाली तीज, रविवार, जुलाई 31 2022 को तृतीया तिथि प्रारंभ- 31 जुलाई 2022 को सुबह 2 बजे कर 59 मिनट पर शुरू

तृतीया तिथि समाप्त- 1 अगस्त 2022 को सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर खत्म

यह भी पढ़ें: Sawan Vrat Vidhi: सावन के महीने में जरूर करें ये एक काम, होगी धन की प्राप्ति

हरियाली तीज के महत्व के बारे में जानें

हरियाली तीज (Hariyali Teej) का त्योहार हर वर्ष श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इसे श्रावणी तीज भी कहते हैं. ये व्रत अत्यंत पावन और फलदायी व्रत माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. हरियाली तीज के त्योहार के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर अपने पति की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. सुहागिन महिलाओं के लिए ये त्योहार बहुत खास होता है. इस दिन महिलाएं पूरी श्रद्धा से भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं उत्तराखंड के हजारों साल पुराने मंदिर, जो दिखने में आज भी नए लगते हैं

हरियाली तीज पूजा विधि के बारे में जानें

हरियाली तीज (Hariyali Teej) के त्योहार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए और फिर हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इसके बाद आपको घर की साफ सफाई करनी होगी. मंदिर के सामने चौकी पर मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग पर रखें. इसके बाद भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश की प्रतिमा बनाएं. अब आप सभी देवी-देवताओं की पूजा करें. इस दिन महिलाएं रात भर जागकर पूजा करती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती के भजन करती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)