सावन (Sawan 2022) के महीने का शिव भक्त पूरे साल बेसब्री से
इंतजार करते हैं और सावन (Sawan Month 2022) आते ही सभी भक्तगण भगवान शिव के आस्था के रंग में रंग
जाते हैं. फाइनली भक्तगणों का इंतजार खत्म हो चुका है और सावन के महीने का शुभारंभ
हो गया है. मान्यता के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि जब धरती(Earth) के पालनहार भगवान विष्णु (Lord Vishnu) सावन से पहले जब देवशयनी एकादशी से योग निद्रा में चले जाते हैं, तो ऐसे मे भगवान
शिव ही पूरी दुनिया(World) का संचालन करते हैं . जानकारों की मानें तो सावन के महीने में कुछ
कार्यों का करना वर्जित माना गया है. जिनकों करने से भगवान शिव आपसे नाराज हो सकते
हैं.

यह भी पढ़ें:Sawan 2022 wishes: इन संदेशों के साथ दें सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

सावन का महीना भगवान शिव (Lord Shiva)का अति प्रिय माना
जाता है. इस बार सावन के महीने की शुरुआत 14 जुलाई 2022 यानी आज हुई है और 12
अगस्त 2022 को इसका समापन होगा. सावन के महीने में भगवान शिव के मंदिरों में विशेष
रूप से श्रद्धालु पहुंच कर भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं. इन दिनों हर शिव
मंदिर पर जमकर भीड़ भाड़ होती है. माना जाता है कि इस महीने में भोलेनाथ
कैलाश पर्वत छोड़कर धरती पर विचरण के लिए आते हैं. भोलेनाथ के इस प्रिय माह में
कुछ चीजें भूलकर भी न करने की सलाह दी जाती है. तो चलिए जानते हैं उन चीजों के
बारे में.

यह भी पढ़ें:Sawan 2022 Start and End Date: सावन कब से शुरू है? शुभ मुहूर्त, पूजा विधि भी जानें

तामसिक भोजन से रहें दूर

सावन के महीने में तामसिक भोजन का सेवन भूलकर
भी नहीं करना चाहिए. प्याज,लहसुन और मांस का सेवन करने वाले से भगवान रुष्ठ हो जाते हैं. इसलिए
सावन भर इन चीजों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें:Sawan 2022: कांवड़ यात्रा कितनी तरह से निकाली जाती है, जानें नियम

दाढ़ी-बाल न कटवाएं

सावन के महीने में बाल और दाढ़ी नहीं कटवानी
चाहिए. इसके साथ साथ नाखून भी नहीं काटने चाहिए. इस तरह के कार्य अच्छे नहीं माने
जाते हैं.

यह भी पढ़ें:Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा से जुड़े सच्चे तथ्य, आपका जानना है जरूरी

किसी के बारे में मन में न रखें गलत सोंच

सावन के महीने में मन को पवित्र रखना चाहिए.
अगर आप चाहते हैं कि भगवान शिव की कृपा आप पर हो तो किसी को ठेस न पहुंचाएं, न ही
किसी के प्रति गलत विचार मन में लाएं. इस दौरान आपको माता पिता और बड़ों का
आशीर्वाद लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें:सावन के महीने में भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाते समय इन बातों का रखें ध्यान

शरीर पर न करें तेल का इस्तेमाल

सावन के महीने में हमें अपने शरीर में किसी
प्रकार के तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इस बात का ध्यान रखना जरूरी है.

यह भी पढ़ें:सावन के महीने में तुलसी के साथ लगाएं ये पौधे, फिर देखें कमाल

विलासिता वाली चीजों से बनाएं दूरी

सावन का यह महीना भगवान शिव से जुड़ा होने के
कारण तप और साधना का महीना माना जाता है. ऐसे में विलासिता वाली चीजों से दूर रहना
चाहिए. ताकि आप शुद्ध तन और मन से भगवान का ध्यान कर सकें.

नोटः ये लेख मान्यताओं के आधार पर बनाए गए हैं. ओपोई इस बारे में किसी भी बातों की पुष्टि नहीं करता है.