सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय है, इसमें लोग त्योहार की तरह व्रत (Sawan Vrat) करते हैं, कांवड़ लेने जाते हैं और भगवान शिव की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि श्रावण मास में भगवान शिव को प्रसन्न करने से आपका जीवन सरल हो जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल श्रावण मास 14 जुलाई से शुरु हो गया है (Shravan Start Date 2022). सावन का महीना 12 अगस्त तक रहेगा और धन प्राप्ति के लिए आप उपवास कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस सावन आपको क्या काम करने चाहिए, जिससे भगवान शिव प्रसन्न होंगे.

यह भी पढ़ें: Sawan Somvar 2022: इस सावन कितने सोमवार होंगे? एक-एक चीज जानें

रुद्राभिषेक करें

सावन के सोमवार में भगवान शिव का दूध से रुद्राभिषेक करना चाहिए. विष्णु पुराण के मुताबिक समुद्र मंथन के दौरान जब भोलेनाथ ने सारा विष अपने कंठ में ग्रहण कर लिया था तब देव गणों ने उनका दूध से अभिषेक किया था जिससे शिवजी पर विष का असर कम हो गया था.

यह भी पढ़ें: सावन के महीने में चमक जाएगी किस्मत, बस भगवान शिव को अर्पित करें ये 4 चीजें

शिव मंदिर जाकर करें जलाभिषेक

सावन मास में शिवलिंग का जलाभिषेक करने का भी बहुत महत्‍व है. कोशिश करें कि घर के पास जो भी शिव मंदिर हो, वहां रोजाना जलाभिषेक अवश्य करें. यदि नदी किनारे शिवालय हो तो और भी अच्छा रहेगा. यदि सच्चे हृदय से एक कलश जल उन्हें अर्पित कर दिया जाए तो व्यक्ति पर उनकी कृपा बरसने लगती है.

कांवड़ लेने जाते हैं भक्त

सावन के महीने में ही शिव भक्त गंगा या अन्य पवित्र नदियों के जल को मीलों की दूरी तय करके अपने कंधे पर कांवड़ के रूप में लाते हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. इस पूरी पदयात्रा में जो समर्पण और भाव तथा शिव भक्ति होती है वह निसंदेह वंदनीय होती है.

यह भी पढ़ें: शनि के प्रकोप से बचाएगा ये एक पौधा, इस दिशा में लगाने से मिलेगा लाभ

सोमवार के व्रत से मिलेगा फायदा

जो लोग सावन महीने में प्रतिदिन भगवान शंकर की पूजा नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें कम से कम सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा और व्रत तो अवश्य ही करना चाहिए. इस दिन आप चाहें तो व्रत भी रख सकते हैं. लेकिन ध्यान दें कि आप स्वस्थ हों और व्रत रखने के सक्षम हों.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)