सावन का महीना शुरु होने वाला है, इसमें लोग त्योहार की तरह व्रत करते हैं, कांवड़ लेने जाते हैं और भगवान शिव की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि श्रावण मास में भगवान शिव को प्रसन्न करने से आपका जीवन सरल हो जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल श्रावण मास 14 जुलाई से शुरु होने वाला है. अगर सावन में ये चीजें शिव जी को अर्पित की जाएं तो इंसान की हर मनोकामना पूरी हो सकती है. तो चलिए जानते हैं इनके खास उपाय के बारे में.

धतूरा है खास

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि शिव जी को धतूरा प्रिय होता है. इसी कारण से आप सावन के महीने में रोजाना या हर सोमवार को शिवलिंग पर धतूरा अर्पित कर सकते हैं. शिव की पूजा में लाल डंठल वाला धतूरा भी चढ़ाया जाता है.

यह भी पढ़ें: शनि के प्रकोप से बचाएगा ये एक पौधा, इस दिशा में लगाने से मिलेगा लाभ

शमी के पत्ते चढ़ाएं

भगवान शिव की पूजा में शमी के पत्ते भी चढ़ाए जाते हैं. शमी को शनिदेव का पेड़ माना जाता है. इसलिए शिवलिंग पर इसके पत्ते चढ़ाने से भोलेनाथ के साथ-साथ शनि देव भी प्रसन्न हो जाते हैं. तो सावन के महीने में शिव जी की कृपा के लिए शमी के पत्ते जरूर अर्पित कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: आपके घर में हैं ये 3 तरह के पौधे? अगर हां तो तुरंत हटा दें!

आक या मदार के फूल

आक या मदार के फूल भगवान शिव को आक के फूल भी अर्पित किए जाते हैं. शिवपुराण के अनुसार, लाल और सफेद रंग के आंकड़े के फूल चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसका पौधा मुख्य द्वार पर लगाना भी अच्छा होता है.

यह भी पढ़ें: आपके जूतों के रंग से जुड़ी है जीवन की किस्मत, भूलकर भी न करें ये गलतियां

भांग

भगवान शिव को भांग भी बहुत प्रिय है. वैसे तो ये एक नशीला पौधा होता है, लेकिन आयुर्वेद के साथ-साथ शिवजी की पूजा इसका विशेष महत्व बताया गया है. भांग अर्पित करने से आपकी किस्मत चमक सकती है.

नोटः ये लेख मान्यताओं के आधार पर बनाए गए हैं. ओपोई इस बारे में किसी भी बातों की पुष्टि नहीं करता है.