पेड़-पौधे लगाना बहुत अच्छा होता है, ये वातावरण तो अच्छा करते ही हैं साथ ही घर का माहौल भी अच्छा रखते हैं. घर की शोभा बढ़ाने के साथ सुख-समृद्धि भी पौधे लाते हैं. अब लोग इनडोर प्लांट्स (Indood Plants) लगाकर घर को एक नया लुक देते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि कुछ तरह के पौधे उन्हें घर के अंदर नहीं लगाने चाहिए. वास्तु शास्त्र में इसका विस्तार में जिक्र हुआ है और इन 3 तरह के पौधों को आपको भी अपने घर में नहीं लगाने चाहिए क्योंकि वास्तु शास्त्र के मुताबिक ये अनलकी पौधे कहलाते हैं.

यह भी पढ़ें: बादाम के सेवन का सही तरीका करेगा दिमाग तेज और शरीर भी होगा फुर्तीला

आपके घर में हैं ये 3 तरह के पौधे?

1. सूखे पौधे: अगर आप अपने घर में सूखे पौधे रखते हैं या कोई पौधा सूख गया है तो ऐसे पौधों को घर से तुरंत बाहर निकाल दें. ऐसा कहा जाता है कि सूखे पौधों को घर में रखने से जीवन में कई तरह की परेशानियां और संकट आते हैं.

2. बोनसाई ट्री: यह एक मिनिएचर पौधा है जो दिखने में बहुत सुंदर होता है और यह घर की शोभा भी बढ़ाता है. मगर इसे घर में रखने से दुर्भाग्य का वास होता है. यह पौधा घर के लोगों की तरक्की और सफलताओं को रोकने का काम करता है.

यह भी पढ़ें:Badam खाने से दिमाग तेज होता है मगर बादाम का तेल किस काम आता है? जानें यहां

3. मेहंदी का पौधा: बहुत से लोग बालों में मेहंदी लगाते हैं और बार-बार बाजार से मेहंदी खरीदने के चक्कर को खत्म करने के लिए लोग मेहंदी के पौधे को घर पर लगा देते हैं. शायद ही आपको पता हो कि मेहंदी के पेड़ या पौधे पर भूत-प्रेत का वास होता है. ऐसे पोधों को घर पर लगाकर आप बरबादी दावत देते हैं. इसको लगाने से घर में नकारात्मकता घर में वास करने लगती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.