Happy Chhath Puja Wishes, Status, Images: बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ पूजा की दिवाली के बाद खूब धूम रहती है. बिहार के लोग छठ पूजा का बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं और इस पर्व की खुशी हर बिहारियों के घरों में दिखती है. 28 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक छठ पर्व मनाया जा रहा है. इस बार 30 अक्टूबर यानी आज शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इस दौरान छोटी छठ की अपनों को बधाई दें, शुभ संदेश भेजें और इमेज के जरिए विश करें.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja: कौन हैं छठी मईया? जानें इस पूजा का विशेष महत्व क्या है

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा में आज देंगे डूबते सूर्य को अर्घ्य,जानें सही समय?

अपनों को भेजें छठ पूजा की शुभकामनाएं

छठ पूजा की दें शुभकामनाएं.

1. सूर्य उपासना करने वालों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. (Happy Chhath Puja 2022 Wishes)

यह भी पढ़ें: Chhath Puja Songs: छठ पूजा के ये गीत सुन हर बिहारी होता है इमोशनल, आप भी सुनें

2. लोक-आस्था व सूर्य उपासना के महापर्व “छठ पूजा” के तृतीय अनुष्ठान पर आज भगवान भास्कर के अस्ताचलगामी स्वरूप को अर्घ्य दिया जाएगा.

3. भगवान दीनानाथ सभी को सभी निरोगी रखें और अपने जीवन में उन्नति करें.

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अस्ताचलगामी अर्ध्य की हार्दिक शुभकामनाएं.

छठ पूजा की दें शुभकामनाएं.

4. छठी मैया समस्त व्रतधारियों की मनोकामना पूर्ण करें..

महापर्व छठ का तीसरा दिन, आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा के समापन पर क्या खाकर खोलना चाहिए व्रत?

छठ पूजा की दें शुभकामनाएं.

5. आप सभी को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

जय छठी मैया!

6. इस छठ जो तुम चाहो वो तुम्हारा हो, हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो,

कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम, छठ पूजा की ढेरों बधाई.

छठ पूजा की दें शुभकामनाएं.

7. महापर्व छठ है आया, खुशियों की सौगात लाया..

उल्लास सबके कण-कण मे समाया

छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं..

छठ पूजा की दें शुभकामनाएं.

8. ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ..

गुण की खीर बनाकर छठी मैया को भोग लगाओ..

जय छठी मईया…छठ पूजा की शुभकामनाएं..

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.