दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने रविवार, 30 अक्टूबर को भारत की राजधानी दिल्ली में छठ पूजा (Chhath Puja) को ‘ड्राई डे’ (Dry Day) के रूप में घोषित कर दिया है. आपको मालूम हो कि दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पत्र लिखकर छठ महापर्व के दिन शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए ड्राई डे घोषित करने की मांग की थी. इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस मांग को लेकर बड़ा फैसला कर डाला.
यह भी पढ़ेंः Parvesh Verma Statement: बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारी से क्या कहा?
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने छठ पूजा के दिन दिल्ली में ड्राई डे घोषित किया है. इस फैसले के बाद 30 अक्टूबर को दिल्ली में शराब बेचना और पीना मना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छठ पर इस तरह का आदेश पहली बार जारी हुआ है. शुक्रवार को ही दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर मांग की थी कि छठ के पवित्र त्योहार पर राजधानी दिल्ली में ड्राई डे घोषित किया जाए.
यह भी पढ़ेंः Kedarnath Temple: बंद हुए केदारनाथ के कपाट, जानें अब कब होंगे दर्शन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आज हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर मांग की है कि छठ के महापर्व के दिन राष्ट्रीय राजधानी में ड्राई डे घोषित होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि छठ पूजा को लाखों पूर्वांचल वासी धूमधाम से मनाते हैं इसलिए अरविंद केजरीवाल को उनकी आस्था का सम्मान करना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः Indian Railways ने कैंसिल की 100 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले ऐसे करें चेक
आपको मालूम हो कि चार दिवसीय छठ महापर्व 28 अक्टूबर 2022 यानी आज नहाय-खाय के साथ शुरू होगा और सोमवार की सुबह सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होगा. जलाशयों नदियों में मुख्य अनुष्ठान 30 अक्टूबर 2022 की शाम और अगले दिन सुबह होगा.