Ganesh Chaturthi Puja vidhi at home:  गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) को विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. वैसे भगवान गणेश को गजानन, एकदंत, वक्रतुंडा और लम्बोदराई आदि कई नामों से जाना जाता है. भक्त हर साल गणेश चतुर्थी को हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं. हिंदू (Hindu) धर्म में इस त्योहार (Festival) का विशेष महत्व है. इस साल यह पर्व 31 अगस्त से शुरू हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Happy Gowri Ganesha festival wishes: गौरी-गणेश हब्बा पर अपनों को ऐसे भेजें शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त

गणेश चतुर्थी तिथि 30 अगस्त मंगलवार दोपहर 03.33 बजे से शुरू हो रही है. जो 31 अगस्त की दोपहर 03.31 बजे तक रहेगा. लेकिन हिंदू धर्म में उदय तिथि का विशेष महत्व है. इसलिए 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा. 31 अगस्त को सुबह 07:05 से सुबह 08:40 तक अमृत योग का मुहूर्त है. वहीं सुबह 10.15 से 11.50 बजे तक शुभ योग रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करना शुभ फल देता है.

यह भी पढ़ें: Ganesh Temple: भगवान गणेश जी के इन मंदिरों के करें दर्शन, संकट होंगे दूर!

ऐसे करें गणेश चतुर्थी पर पूजा

गणेश चतुर्थी के दिन सुबह स्नान करके गणेश जी की मूर्ति को पूजा स्थल पर स्थापित कर उत्तर दिशा की ओर मुख करके आसन पर बैठना चाहिए. इसके बाद आपको गणेश यंत्र की स्थापना करनी चाहिए. पूजा के अंत में गणेश जी की आरती करें. ऐसा माना जाता है कि गणेश चतुर्थी के दिन जो भक्त सच्चे मन और विश्वास के साथ भगवान गणेश की पूजा करते हैं, उस पर भगवान गणेश की विशेष कृपा बरसती है और उसके जीवन में कभी भी संकट का सामना नहीं करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: गणेश जी की मूर्ति लेते समय इन चीजों का रखें ध्यान

शुभ फल के लिए करें ये उपाय

यदि आप जीवन में किसी प्रकार के कष्ट या कोई रुकावट आ रहा है तो गणेश चतुर्थी के दिन ‘त्रयमययाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुरधिपाये’. नित्य सत्य च नित्यबुद्धि नित्यं निरिहय नमोस्तु नित्यम का 108 बार जाप करें. ऐसा करें से जीवन में किसी भी प्रकार के कष्ट और रुकावट खत्म हो जाएगी और आपको हर काम में सफलता मिलेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)