Ganesh Chaturthi 2022: हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व बहुत ही धूमधाम और भक्ति के साथ मनाया जाता है. इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 31 अगस्त (Ganesh Chaturthi Date) के दिन पड़ रहा है. इसके साथ ही हमारे घर में अपार सुख-समृद्धि का आगमन होता है. 10 दिन तक घर में बप्पा को विराजित किया जाता है और गणेश विसर्जन के दिन गणपति विसर्जन होता है.

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में रखें भगवान गणेश की मूर्ति, खुलेंगे भाग, होगी धन की वर्षा!

मान्यता है कि गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi Kab Hai 2022) पर बप्पा की मूर्ति घर में स्थापित करने से शुभ-लाभ का वास होता है और साथ ही सुख-शांति आती है. लेकिन भगवान गणेश जी की मूर्ति लेने से पहले कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना आवशयक है. तभी आपकी पूजा फलदायी साबित होगी और कई लाभ मिलेंगे. इस आर्टिकल हम आपको बताएंगे कैसी होने चाहिए गणपति की प्रतिमा (Statue of Ganpati). आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Ganesh Utsav 2022: गणपति पर इस मंत्र के जाप के साथ अर्पित करें दूर्वा, बप्पा होंगे प्रसन्न

गणेश चतुर्थी 2022 घर लाएं गणपति की ऐसी मूर्ति

1.सूंड

गणेश जी की मूर्ति लेते समय उनकी सूंड पर ध्यान दें. मान्यता है कि गणेश जी की बाईं तरह वाली सूंड की प्रतिमा बहुत शुभ मानी जाती है. बाईं तरफ सूंड वाली प्रतिमा को वाममुखी गणपति कहा जाता है. इन्हें घर में विराजित करने से वो जल्द प्रसन्न होते हैं. एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, दाईं तरफ सूंड वाले गणपति को हठी माना गया है. इनकी पूजा कठिन होती है.

2.मूषक

गणेश जी की मूर्ति लेते समय आप ध्यान रखें कि उसमे चूहा अवश्य हो. चूहा गणपति का वाहन है. मान्यता है बिना मूषक के जब कोई पूजा-अर्चना करता है. तो उस पर दोष लगता है.

यह भी पढ़ें: देश के कुछ ऐसे प्राचीन गणपति मंदिर, जहां भक्तों की मनोकामनाएं होती हैं पूरी

3.रंग

गणेश चतुर्थी पर सिंदूरी और सफेद रंग की गणेश प्रतिमा स्थापित करना शुभ माना जाता है. सफेद रंग की मूर्ति शांति का प्रतीक होती है. वहीं, सिंदूरी गणेश घर में लाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का विनाश होता है और साथ ही समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है.

यह भी पढ़ें: Ganesh Pratima Tips: घर में इस जगह पर स्थापित करें गणेश प्रतिमा, चमक उठेगी आपकी किस्मत!

4.मुद्रा

घर में आप गणेश चतुर्थी पर बैठी मुद्रा में गणेश प्रतिमा स्थापित करें. शास्त्रों के मुताबिक बैठे गणपति धन का प्रतिनिधित्व करते हैं. मान्यता है कि इससे घर में धन का आगमन होता है और साथ ही घर में बरकत बनी रहती है. आप ध्यान रखें कि खड़े गणेश जी के दोनों पैर जमीन को टच करते हुए होना चाहिए. साथ ही इनका मुंह दक्षिण दिशा में न हो.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)