Ganesh Temple: भगवान गणेश जी के भक्त जिस दिन का पूरे वर्ष बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब वो दिन बिलकुल नजदीक आ गया है. हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व बहुत ही धूमधाम और भक्ति के साथ मनाया जाता है. इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 31 अगस्त (Ganesh Chaturthi Date) के दिन पड़ रहा है. इसके साथ ही हमारे घर में अपार सुख-समृद्धि का आगमन होता है. 10 दिन तक घर में बप्पा को विराजित किया जाता है और गणेश विसर्जन के दिन गणपति विसर्जन होता है.
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: गणेश जी की मूर्ति लेते समय इन चीजों का रखें ध्यान
अगर आप गणेश चतुर्थी दिन देश के किसी बड़े मंदिर (Ganesh Temple) में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो ये लिस्ट आपका काम सरल कर सकती है. मान्यता है कि यहां दर्शन करने वाले लोगों के ऊपर गणपति बप्पा की कृपा होती है और उनके जीवन में आने वाले संकट से निजात मिलती है.
यह भी पढ़ें: यूपी के चंदौसी में बन रही भगवान गणेश की 18 फीट लंबी सोने की मूर्ति, देखें वीडियो
1.सिद्धिविनायक मंदिर
भगवान गणेश के सबसे मशहूर मंदिरों की लिस्ट में श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर (Siddhivinayak Temple) का नाम अवश्य आता है. ये मंदिर मुंबई में स्थित है. श्री सिद्धिविनायक मंदिर में प्रत्येक वर्ष भक्तों की कतारें लगी रहती है. लेकिन गणेश चतुर्थी के इस खास अवसर पर यहां की रौनक देखने लायक होती है. भारत के बड़े से बड़े लोग यहां दर्शन करने के लिए लाइन लगाकर खड़े रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Ganesh Pratima Tips: घर में इस जगह पर स्थापित करें गणेश प्रतिमा, चमक उठेगी आपकी किस्मत!
2.श्रीमंत दगदूशेठ हलवाई गणपति मंदिर
श्रीमंत दगदूशेठ गणपति मंदिर पुणे में स्थित है. ये मंदिर भगवान गणेश के भक्तों के बीच अधिक मशहूर है. ज़ी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, इस मंदिर की एक दिलचस्प बात ये है कि इस मंदिर का निर्माण श्री दगडूशेठ हलवाई और उनकी पत्नी लक्ष्मीबाई ने उस समय करवाया था, जब उनके बेटे की प्लेग के कारण से मौत हो गई थी. इस मंदिर में वर्षभर में एक लाख से अधिक भक्त दर्शन करने आते हैं.
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi में इन 10 चीजों को दस दिन लगाएं बप्पा को भोग, आप पर बरसेगी कृपा!
3.आदि विनायक मंदिर
आदि विनायक मंदिर तमिलनाडु के कुटनूर से 2 किमी. की दूरी पर तिलतर्पण पुरी के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर में विराजमान आदि विनायक की प्रतिमा नरमुखी यानी की मानव सिर के साथ है. मंदिर में नरमुखी भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. इस मशहूर आदि विनायक मंदिर में लोग दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)