August Festival: जुलाई का महीना अपने अंतिम पायदान पर है और
जल्द ही हम सब अगस्त माह में प्रवेश करने वाले हैं. इस बार अगस्त का महीना काफी
खास होने वाला है, क्योंकि इस बार कई महत्वपूर्ण त्योहार (Festival) इसी महीने में पड़ने जा
रहे हैं. तो ऐसे में अगस्त के महीने का खास होना लाजमी है. दरअसल इस महीने में नाग
पंचमी, रक्षाबंधन (Rakshabandhan), कजरी तीज, जनमाष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे स्पेशल पर्वों के साथ
साथ एक राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) भी शामिल है. जिससे यह महीना और भी ज्यादा
महत्वपूर्ण हो जाता है. तो चलिए जानते हैं कि इस वर्ष 2022 के अगस्‍त माह में
कौन-कौन से पर्व पड़ रहे हैं और उन सभी पर्वों में शुभ मुहुर्त क्या होने वाला है.

यह भी पढ़ें:रक्षा बंधन 2022 कब है? राखी खरीदते हुए बहनें भूलकर भी न करें ऐसी गलती

नाग पंचमी

आस्था की दृष्टि से भारत में यह त्योहार काफी
खास हो जाता है, हिन्दू पंचांग के अनुसार सावन माह की शुक्ल पक्ष के पंचमी को नाग
पंचमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन हर तरफ भगवान शिव के पूजन के साथ साथ नाग
देवता की पूजा की जाती है. इस बार यह त्योहार 2 अगस्त(मंगलवार) को पड़ रहा है, इस
दौरान पूजा का शुभ मुहूर्त प्रात: 05:45 से प्रात: 08:20 तक रहेगा.

यह भी पढ़ें:Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी के मौके पर दूसरे की छत पर क्यों फेंकते हैं 5 पत्थर?

रक्षाबंधन

सावन की पूर्णीमा को मनाए जाने वाले इस रक्षाबंधन
त्योहार का इंतजार हर भाई व बहन को रहता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी
बांधती हैं और सफल और सेहतमंद जीवन की कामना करती हैं. इसके बदले में भाई उन्हें
उपहार के साथ साथ उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं. इस बार यह रक्षाबंधन का
त्योहार 11 अगस्त को पड़ रहा है. वहीं शुभ मुहुर्त की बात करें तो सुबह 9 बजकर 28
मिनट से 10 बजकर 14 मिनट तक रहेगा.

यह भी पढ़ें:Ganesh Chaturthi 2021: भगवान गणेश की पूजा करते समय पढ़ें ये मंत्र, बप्पा होंगे प्रसन्न

जन्माष्टमी

भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को भारतवासी
जन्माष्टमी (Janmashtami) के रूप में मनाते हैं. इस दिन लोग वृत रखते हैं और घरों में झाकियां
सजाते हैं. फिर रात में 12 बजने पर भगवान की पूजा करने के बाद अपना वृत खोलते हैं.
जगह जगह मंदिरों में भी भव्य झाकियां सजाई जाती हैं. इस बार जन्माष्टमी का पर्व 19
अगस्त को पड़ने जा रहा है. शुभ मुहुर्त की बात करें, तो वह रात 12 बजे होगा.

यह भी पढ़ें:Nag Panchami 2022 Date: कब है नाग पंचमी, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि-महत्व

गणेश चतुर्थी

ऐसा मान्यता है कि गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से अनंत चौदस
तक भगवान विष्‍णु के स्‍थान पर श्री गणेश जी पृथ्वी की जिम्मेदारी संभालते हैं.
लोग इस त्योहार के अवसर पर घरों में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करते हैं और
एक समय के बाद विधि विधान के साथ बप्पा की विदाई भी की जाती है. इस बार यह त्योहार
31 अगस्त को पड़ रहा है. वहीं शुभ मुहुर्त की बात करें तो 11:05 AM  से शुरू होकर 01:38 PM तक रहेगा.

नोटः ये लेख मान्यताओं के आधार पर बनाए गए हैं. ओपोई इस बारे में किसी भी बातों की पुष्टि नहीं करता है.