लोकप्रिय इंडो-कनाडाई टिकटॉक स्टार मेघा ठाकुर (TikTok star Megha Thakur) का कनाडा में पिछले सप्ताह अचानक निधन हो गया. 21 साल की मेघा की मौत की खबर उसके माता-पिता ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दुनिया को दी है.

यह भी पढ़ें: मीनाक्षी शेषाद्रि की तरह खूबसूरत दिखती हैं उनकी बेटी, Photo देख चौंक जाएंगे आप

मेघा ठाकुर अपने वीडियो में बॉडी पॉजिटिविटी और कॉन्फिडेंस बढ़ाने के तरीकों पर बात करती थीं. मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर की निवासी मेघा ठाकुर कनाडा के ओंटारियो के ब्रैम्पटन में रहती थीं. ट्विटर पर उनके 93,000 और इंस्टाग्राम पर 102,000 फॉलोअर्स थे.

यह भी पढ़ें: Kriti Kharbanda Photos: कृति का साड़ी लुक आपको कर देगा हैरान! देखें वायरल तस्वीरें

2001 में जन्मी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मेघा ठाकुर का पिछले हफ्ते कनाडा में 24 नवंबर 2022 को महज 21 साल की उम्र में निधन हो गया था.

मेघा के माता-पिता ने इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की मौत की घोषणा करते हुए लिखा, “भारी मन से हम अपने जीवन की रोशनी, हमारी दयालु, देखभाल करने वाली और खूबसूरत बेटी मेघा ठाकुर के 24 नवंबर 2022 को अचानक और अप्रत्याशित रूप से निधन की खबर दे रहे हैं.”

मेघा के माता-पिता ने इस पोस्ट में उनके अचानक निधन के कारण की जानकारों नहीं दी है. 29 नवंबर को उनकी याद में एक अंतिम संस्कार समारोह भी आयोजित किया गया था. मेघा की मृत्यु से लगभग 4 महीने पहले अपने एक वीडियो में उन्होंने बताया था कि वो एंग्जायटी से पीड़ित हैं. साथ ही उन्हें तब हार्ट अटैक भी आया था. 

यह भी पढ़ें: करण जौहर की बायोपिक के लिए ये सुपरस्टार है बिल्कुल फिट, जानें कौन हैं वो

मेघा ठाकुर ने कनाडा में मेफील्ड सेकेंडरी स्कूल से स्नातक होने के बाद 2019 में टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया था. वह अपने पहले ही वीडियो में 60,000 व्यूज और 3,000 लाइक्स के साथ एक ब्रेकआउट स्टार बन गई थीं.

यह भी पढ़ें: Year Ender 2022: इस साल की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में, पांचवां नाम चौंकाने वाला

जब मेघा ठाकुर सिर्फ एक साल की थीं, तभी उनके माता-पिता कनाडा चले गए. उसने 2019 में मेफील्ड सेकेंडरी स्कूल में अपनी शिक्षा पूरी की और उच्च शिक्षा के लिए वेस्टर्न यूनिवर्सिटी चली गई.

यह भी पढ़ें: Bollywood के बादशाह Shah Rukh Khan उमराह करने पहुंचे मक्का, VIDEO और फोटोज वायरल