मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Seshadri) का नाम अपने दौर की पॉपुलर बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस में शामिल है. मीनाक्षी 90 के दशक में कुछ बेहतरीन फिल्मों (Films) में काम कर चुकी हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी एक अलग जगह बनाई. मीनाक्षी शेषाद्री की बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो उनकी ‘दामिनी’ आज भी लोग देखते हैं. इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्री दो अभिनेताओं पर अपने अभिनय से भारी पड़ी थीं. मीनाक्षी भले ही अब फिल्मों में काम करना छोड़ दिया है लेकिन लोग उन्हें देखने के लिए आज भी तरसते हैं. हाल ही में उन्हें ‘इंडियन आइडल’ के सेट पर देखा गया था.

यह भी पढ़ें: Kriti Kharbanda Photos: कृति का साड़ी लुक आपको कर देगा हैरान! देखें वायरल तस्वीरें

मीनाक्षी शेषाद्री ने फिल्मों को छोड़ कर अब अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. मीनाक्षी शेषाद्री की बेटी भी है जिसका नाम केंड्रा मैसूर (Kendra Mysore) है और वह अपनी मां के साथ रह रही है. केंड्रा बिलकुल अपनी मां पर गयी हैं. केंड्रा अपनी मां की तरह ही लंबी, ग्लैमरस और दिखने में खूबसूरत है. केंड्रा की एक फोटो सामने आई है जिसमे वह व्हाइट ड्रेस में दिखाई दे रही है. इस तस्वीर में मीनाक्षी शेषाद्री की बेटी बेहद प्यारी सी स्माइल दे रही हैं.  उनके साथ वाशिंगटन, डीसी में पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री मेडेलीन अलब्राइट भी फोटो में दिख रही हैं. 

मीनाक्षी शेषाद्रि की बेटी केंड्रा मैसूर. 

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड से कहां गायब हो गईं 90’s की ये 6 खूबसूरत अभिनेत्रियां? यहां जानें

आपको बता दें केंड्रा स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) की छात्रा हैं. 23 साल की केंड्रा की वैश्विक नीति के मुद्दों में गहरी रुचि है, विशेष रूप से एशिया से संबंधित. इसलिए जब उन्हें द एशिया फाउंडेशन (TAF) के वाशिंगटन, डी.सी. कार्यालय में ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप मिली, तो उन्होंने इस अवसर का लाभ उठाया.

मीनाक्षी शेषाद्रि और उनकी बेटी केंड्रा मैसूर. 

मीनाक्षी शेषाद्री ने 1983 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ‘हीरो’ (1983), ‘आंधी-तूफान’ (1985), ‘मेरी जंग’ (1985), ‘स्वाति’ (1986), ‘दिलवाला’ (1986), ‘डकैत’ (1987), ‘इनाम दस हजार’ (1987), ‘परिवार’ (1987), ‘शहंशाह’ (1988), ‘महादेव’ (1989), ‘आवारगी’ (1990), ‘जुर्म’ (1990), ‘घायल’ (1990), ‘घर हो तो ऐसा’ (1990), ‘दामिनी’ (1993), ‘डुएट’ (1994) और ‘घटक’ (1996), ‘दहलीज़’ (1986), ‘सत्यमेव जयते’ (1987), ‘आवारगी’ (1990) जैसी फिल्में की हैं.