साल 2022 अब खत्म होने वाला है. फिल्मों के लिहाज से यह साल काफी अच्छा रहा है. इस साल कई हिट फिल्में और कई फ्लॉप फिल्में रिलीज हुई. जहां बॉलीवुड (Bollywood) की फिल्में संघर्ष करती नजर आईं तो वहीं साउथ की फिल्मों ने धूम मचा दी. आज हम बात करने जा रहे हैं साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में. तो आइए जानते हैं साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्मों के बारे में.

यह भी पढ़ें: फिल्म ’83’ के एक्टर की खुली किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए किया टेस्ट डेब्यू

गंगूबाई काठियावाड़ी

आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी एस. हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर आधारित है. यह आलिया भट्ट के करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म रही है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने करीब 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने निगेटिव रोल से जीता फैंस का दिल

द कश्मीर फाइल्स

अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 18 मार्च 2022 को रिलीज हुई. फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर आधारित है. फिल्म ने देशभर में करीब 344 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन ने पहली बार मेकअप कब किया था? इस डायरेक्टर ने खोले राज!

केजीएफ चैप्टर 2

केजीएफ चैप्टर 2, केजीएफ चैप्टर 1 का सीक्वल है, जिसे प्रशांत नील ने निर्देशित किया है. फिल्म में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं. 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और करीब 1228.3 करोड़ का बिजनेस किया.

यह भी पढ़ें: साजिद खान 15 की उम्र में क्यों गए थे जेल? जानें उनके सबसे बड़े विवाद

आरआरआर

साउथ के जाने माने डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म में जूनियर रामा राव, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. करीब 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 1131 करोड़ का कलेक्शन किया था.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस की लंबाई आपको कर देगी हैरान, जानें कौन हैं सबसे लंबी

भूल भुलैया 2

मई के महीने में कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था. फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी, राजपाल यादव, तब्बू, संजय मिश्रा भी नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था और फिल्म ने लगभग 263 करोड़ रुपये की कमाई की थी.