Alfred Nobel Biography in Hindi: नोबल पुरस्कार दुनिया का सबसे बड़ा शांति पुरस्करा है जिसे उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में सामाजिक कल्याण के लिए कुछ बड़ा काम किया हो. इस पुरस्कार को 1901 में शुरू किया गया था जिसमें सम्मान पाने वाले को स्वर्ण पदक, एक डिप्लोमा और एक मौद्रिक पुरस्कार दिया जाता है. मगर ये नोबेल पुरस्कार जिसके सम्मान में शुरू हुआ और ये जिसके कहने पर शुरू किया गया उनका नाम अल्फ्रेड नोबेल (Alfred Nobel) है. चलिए आपको उनसे जुड़ी बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Nobel Prize क्या होता है? जानें किन लोगों को किया जाता है इससे सम्मानित

कौन थे अल्फ्रेड नोबेल? (Who was Alfred Nobel)

21 अक्टूबर, 1833 में स्वीडन के स्टॉकहोल्म में अल्फ्रेड नोबेल का जन्म हुआ था. पेशे से अल्फ्रेड एक वैज्ञानिक थे जिन्होंने अपने जीवन में करीब 355 अविष्कार किए थे. उन अविष्कारों मेंडायनामाइट भी शामिल है. दिसंबर, 1896 में इनकी मृत्यु हुई और इन्होंने अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा ट्रस्ट के तौर पर रखा था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं पंजाबी सिंगर अल्फाज?

महान वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अर्चना गौतम?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी आखिरी इच्छा थी कि इस पैसे के ब्याज से हर साल उन लोगों को सम्मानित किया जाए जिसका काम मानव जाति के लिए बहुत ज्यादा कल्याणकारी हो. ऐसा माना जाता है कि वे समाज कल्याण के लिए खुद भी कई चीजें करते रहते थे. अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा उन्होंने लोगों के लिए छोड़ा जिससे अच्छे काम करने वालों का सम्मान हो सके.

यह भी पढ़ें: कौन हैं MC Stan?

स्वीडन के बैंक में जमा इसी राशि के ब्याज से नोबेल फाउंडेशन बना. 29 जून, 1900 को नोबल फाउंडेशन की स्थापना हुई और इसमें 5 लोगों की टीम भी है जिसका मुखिया स्वीडन की किंग ऑफ काउंसिल की ओर से तय किये जाते हैं. बाकी 4 लोग पुरस्करा वितरक संस्थान के ट्रस्टीज की ओर से तय किए जाते हैं.