Who is Archana Gautam: राजनीतिज्ञ और एक्ट्रेस अर्चना गौतम काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश इलेक्शन में कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गई थीं. अर्चना गौतम ने एक्टिंग के अलावा पॉलिटिक्स को भी अच्छे से समझा है और ऐसा उनका कहना है कि आगे चलकर वे इसमें ही अपना करियर बनाएंगी. अर्चना गौतम बिग बॉस 16 (Archana Gautam in Bigg Boss 16) में नजर आएंगी. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं डॉ सौंदर्या शर्मा?

कौन हैं अर्चना गौतम?

1 सितंबर, 1995 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मीं अर्चना गौतम एक साधारण परिवार से हैं. इन्होंने कुछ ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीते हैं. इन्होंने साल 2018 में मिस बिकनी इंडिया जीता था. इसके बाद साल 2018 में ही मोस्ट टैलेंट शो में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. अर्चना ने साल 2015 में बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं MC Stan?

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुंबुल तौकीर खान?

इन्होंने मॉडलिंग की और कई विज्ञापन के लिए काम किया. इनकी पहली बड़ी फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती है जो सुपरहिट हुई थी. इसके बाद इन्होंने जंक्शन वाराणसी फिल्म में काम किया है. इसके अलावा अपूर्व लाखिया के म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुकी हैं. अर्चना गौतम ने अपने करियर को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काफी मेहनत की है और आज वे ऐसा मुकाम हासिल कर भी पाई हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रियंका चाहर चौधरी?

View this post on Instagram

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

यह भी पढ़ें: कौन हैं शालीन भनोट?

साल 2021 में इन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की. कांग्रेस की टिकट से अर्चना गौतम ने हस्तिनापुर उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ा लेकिन हार गईं. अर्चना गौतम ने बिग बॉस 16 के प्रीमियर में बताया कि वे बिग बॉस जीतना चाहती हैं जिससे लोग उन्हें पहचान सकें और वे फिर राजनीति में वापस जा सकें. इंस्टाग्राम पर अर्चना गौतम को 7 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.