व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) रूस के राष्ट्रपति हैं और इनका जन्म सेंट पीटर्सबर्ग में 7 अक्टूबगर 1952 को हुआ था. 1975 में लेनिग्राद स्टेट यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद व्लादिमीर पुतिन ने केजीबी में अपना करियर एक जासूस के रुप में शुरू किया था. बता दें कि करियर (Vladimir Putin Career) के दौरान व्लादिमीर पुतिन ने अपना समय ज्यादातर पूर्वी जर्मनी में बिताया था. पुतिन अपने माता-पिता की तीसरी संतान थे (Vladimir Putin Family), लेकिन गंभीर बीमारी से उनके दो बड़े भाइयों की बचपन में ही मृत्यु हो गई थी. इतना ही नहीं, 1990 में व्लादिमीर पुतिन पूर्वी जर्मनी में रहे और लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट से रिटायर हुए. रूस वापस आने के बाद उन्हे लेनिनग्राद यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक पोस्ट मिल गई.

यह भी पढ़ें: Champions League Final: यूक्रेन पर हमला करना रूस को पड़ा भारी, UEFA फाइनल मैच को लेकर करेगा अहम मीटिंग

इस तरह बने रूस के राष्ट्रपति

दिसंबर 1999 में बोरिस येल्तसिन के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद, व्लादिमीर पुतिन को अगले चुनाव तक रूस का कार्यकारी राष्ट्रपति बना दिया गया था. 2000 में 53% की वोट से व्लादिमीर पुतिन रूस में पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए थे.

फिर 2004 के चुनाव में फिर से व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति बने, लेकिन एक पद रहने की संवैधानिक सीमा होने कारण व्लादिमीर पुतिन ने 2008 में रुस का राष्ट्रपति पद छोड़ दिया. उस समय व्लादिमीर पुतिन रूस के प्रधानमंत्री पद पर आ गए थे. 2008 में पुतिन ने दिमित्री मेदवेदेव को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया और खुद प्रधानमंत्री बन गए.

4 मार्च 2012 को व्लादिमीर पुतिन तीसरी बार रुस के राष्ट्रपति चुने गए. वहीं मार्च 2018 में व्लादिमीर पुतिन 76 फीसदी मतों से जीतकर चौथी बार रुस के राष्ट्रपति बने.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले ‘जंग में सबने अकेला छोड़ दिया’, रूस के हमले से यूक्रेन के 137 लोगों की हुई मौत

संविधान में किया संशोधन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई 2020 में पुतिन एक संविधान संशोधन लाए, जिससे उन्हें 2036 तक राष्ट्रपति बने रहने की ताकत मिल गई. अब नए कानून बनने के कारण 2024 में फिर से पुतिन राष्ट्रपति बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine Conflict: स्मार्टफोन से लेकर कार ही नहीं आपके इन जरूरत के समान हो सकते हैं महंगे

व्लादिमीर पुतिन का परिवार

पुतिन के दादा स्पिरिडोन पुतिन सोवियत नेता व्लादिमीर लेनिन और जोसेफ स्टालिन के पर्सनल कुक थे. पुतिन के पिता सोवियत नेवी में तो उनकी मां फैक्ट्री में काम करती थीं. 1975 में लेनिग्राद स्टेट यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद व्लादिमीर पुतिन ने केजीबी में अपना करियर एक जासूस के रुप में शुरू किया था.

यह भी पढ़ें: रूस बना रहा हिट लिस्ट, Facebook ने यूक्रेन के लोगों को दी है बड़ी सलाह