रूस (Russia) द्वारा यूक्रेन (Ukraine) पर हमला करने के बाद हालात बहुत ही तेजी के साथ बदल रहे हैं. दुनिया के कई देश एकजुट होकर रूस के खिलाफ खड़े हो गए हैं. इस बीच रूस को एक बड़ा झटका भी लग सकता है. UEFA चैंपियंस लीग का जो फाइनल मैच रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में होने वाला था, अब वो मैच शायद वहां पर नहीं होगा.

रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने के बाद ये बड़ा फैसला लिया जा सकता है. UEFA ने एक अहम बैठक बुलाई है जो शुक्रवार को होनी है. इसी बैठक में आधिकारिक तौर पर चैंपियंस लीग के फाइनल को सेंट पीटर्सबर्ग के बाहर कराने पर फैसला लिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की बात, हिंसा को तत्काल बंद करने की अपील की

UEFA ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, रूस और यूक्रेन के बीच ताजा स्थिति को देखते हुए UEFA प्रेसिडेंट ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है, जो शुक्रवार को 10.00 CET बजे होगी. इसी बैठक में भविष्य के फैसले लिए जाएंगे. इनका ऐलान मीटिंग के बाद ही किया जाएगा.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) द्वारा युद्ध का ऐलान करने के बाद से ही फुटबॉल जगत में चिंता के बादल थे. कई देशों, फुटबॉल ऑर्गेनाइजेशन ने पहले ही आपत्ति जाहिर की थी और चैंपियंस लीग के फाइनल को रूस से बाहर शिफ्ट करने की मांग भी की थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें ये फाइनल मैच मई 2022 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग मैदान में होना था. सिर्फ चैंपियंस लीग का फाइनल ही नहीं बल्कि मार्च के महीने में रूस और पोलैंड का फुटबॉल मुकाबला है और स्कॉटलैंड का यूक्रेन से फुटबॉल मुकाबला है. इनको भी रद्द करने का फैसला शुक्रवार की अहम बैठक में लिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन में हालात गंभीर, स्थिति से निपटने के लिए उठाए गए कई कदम, हर्षवर्धन श्रृंगला बोले