रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध छिड़ गया है. यूक्रेन पर आज सुबह रूस की ओर से हमला कर दिया गया. यूक्रेन ने दावा किया है कि उसके सैकड़ों लोग मारे गए हैं. इस बीच गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Harsh Vardhan Shringla) ने बताया कि सीसीएस बैठक में पीएम मोदी ने कहा है कि यूक्रेन में छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

जयशंकर करेंगे कई विदेश मंत्रियों से बात

हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि यूक्रेन में उभरती स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. हमने करीब एक महीने पहले यूक्रेन में भारतीय नागरिकों का पंजीकरण शुरू किया था. ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर हमने पाया कि 20,000 भारतीय नागरिक वहां थे. उन्होंने कहा कि भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर स्लोवाकिया,हंगरी, पोलैंड, रोमानिया के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे.

यह भी पढ़ें: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर पीएम मोदी आज राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कर सकते हैं बात

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में 4000 भारतीय नागरिक पहले ही यूक्रेन छोड़ चुके हैं. फ‍िलहाल दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय के कंट्रोल रूम को 980 काल और 850 ईमेल मिले हैं.

विदेश मंत्रालय को हमारे नागरिकों के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए: मोदी

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि एक महत्वपूर्ण कदम जो हमने उठाया है वह है यूक्रेन के सभी विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करना. पीएम मोदी ने विशेष रूप से कहा है कि विदेश मंत्रालय को यूक्रेन में हमारे नागरिकों के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.

यह भी पढ़ें:  Ukraine-Russia Conflict: नाटो क्या है?

जारी किया हेल्पलाइन नंबर

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में हमारा दूतावास काम जारी रखे हुए है.स्थिति के विकसित होने पर दूतावासों द्वारा कई सलाह जारी की गई हैं. हम अपने छात्रों के कल्याण और सुरक्षा प्रदान करने की प्रक्रिया में विश्वविद्यालयों, छात्र ठेकेदारों से परामर्श कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि रूस पर यूके, यूएस, ऑस्ट्रेलिया, जापान आदि द्वारा कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं. हमें देखना होगा कि इन प्रतिबंधों का हमारे हितों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। किसी भी प्रतिबंध का हमारे संबंधों पर प्रभाव पड़ेगा, मुझे लगता है कि यह स्वीकार करना सही होगा. उन्होंने कहा कि हमने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जो + 48660460814, + 48606700106 हैं.

यह भी पढ़ें:  Ukraine-Russia Conflict: व्लादिमीर पुतिन ने बताईं यूक्रेन पर हमला करने की असल वजह