भारत की बढ़ती जनसंख्या पिछले कई सालों से लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) के उपायों पर हमारे यहां लम्बे समय से चर्चा जारी है. अब तो जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की भी मांग हो रही है लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अपने देश की महिलाओं को 10 बच्चें पैदा करने को कह रहे हैं, बच्चें पैदा करने के लिए सरकार की तरफ से इन महिलाओं को लाखों रूपए देने की भी घोषणा की गई है. 

यह भी पढ़े: सऊदी सरकार ने मुस्लिम आवाम को दिया बड़ा तोहफा! लोगों में खुशी की लहर

दरअसल रूस (Russia) की कम होती जनसंख्या को लेकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन परेशान हैं. इस समस्या से निपटने के लिए उन्होंने बीते 15 अगस्त को रूस की महिलाओं को 10 बच्चे पैदा करने पर 1 मिलियन रुबल यानी 13 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 10 बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को ‘मदर हीरोइन’ (Mother Heroine) नाम का अवार्ड भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़े: मनीष सिसोदिया और दिल्ली की तारीफ में The New York Times ने क्या छापा है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पैसा सरकार महिला के 10वें बच्चे के एक साल के होने पर देगी. रूसी सरकार की तरफ से रकम तब बच्चे के पहले जन्मदिन पर सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. रूस सरकार की इस योजना की एक खास बात यह है कि अगर बच्चे की किसी हादसे में मौत हो जाती है तो तब भी सरकार की तरफ से महिला को पैसे दिए जाएंगे. बता दें कि यह अवार्ड पहले भी दिया जाता था लेकिन सोवियत संघ टूटने के बाद यह अवार्ड देना बंद कर दिया गया था. 

यह भी पढ़े: Dolo 650 की बिक्री के लिए डॉक्टर्स को बाटें 1000 करोड़ के गिफ्ट! जानें मामला

पुतिन की इस घोषणा पर तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कुछ लोग कह रहे हैं कि 10 बच्चों के लिए 13 लाख रुपये की रकम बहुत कम है. कोई अगर 13 लाख रुपयों के लिए यह काम करेगा तो उसके इतने बड़े परिवार के लिए यह रकम बहुत कम पड़ने वाली है. 

रूस में 1990 के बाद से लगातार जनसंख्या में कमी आ रही है. वहीं, कोरोना की वजह से देश की जनसंख्या पर असर पड़ा है. वहीं, यूक्रेन युद्ध से भी हजारों की संख्या में सैनिक मारे गए हैं. ऐसे में रूस में जनसंख्या बड़ी समस्या बनते जा रही है.