रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) पर हमले का ऐलान कर दिया है. रूसी सेना पूर्वी यूक्रेन के अलावा कई क्षेत्रों में एक साथ बमबारी कर रही है. यूक्रेन की राजधानी कीव में भी धमाके सुने गए. इस धमाके में यूक्रेन के कई लोगों के मारे जाने की भी खबरें हैं. ताजा हमलों को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा घटनाओं का यूक्रेन और यूक्रेनी लोगों के हितों के उल्लंघन से कोई लेना-देना नहीं है. ये हमले रूस को उन लोगों से बचाने से जुड़े हैं जिन्होंने यूक्रेन को बंधक बना लिया है.

यह भी पढ़ेंः Ukraine-Russia युद्ध से Share Market में पसरा मातम, दो साल में सबसे बड़ी गिरावट के साथ बाजार बंद

रूसी राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि, उन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से जो आज के यूक्रेन का हिस्सा हैं, उनसे कभी ये नहीं पूछा गया था कि वे अपने भविष्य का निर्धारण और निर्माण कैसे करना चाहते हैं. यूक्रेन में रहने वाले जो लोग स्वतंत्र चुनाव करना चाहते हैं. उनको इसका अधिकार लेने देना चाहिए. पुतिन ने ये भी कहा कि, जिन्होंने यूक्रेन को अपने चंगुल में फंसा लिया है वे उसको हमारे खिलाफ इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही हैं.

यह भी पढ़ेंः यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, रास्ते से लौटा Air India का विमान

आपकी जानकारी के लिए बता दें बुधवार को देर रात जिस समय संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस सुरक्षा परिषद में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन पर हमला नहीं करने की गुजारिश कर रहे थे, उसी समय रूसी राष्ट्रपति ने अपने सैन्य ऑपरेशन का ऐलान कर दिया था. इसके साथ ही पुतिन ने दुनिया के बाकी मुल्कों को चेतावनी भी दी थी कि रूस की कार्रवाई में किसी प्रकार दखलंदाजी नहीं की जाए. अन्यथा इसके नतीजे बेहद खतरनाक होंगे.

यह भी पढ़ेंः Ukraine-Russia यु्द्ध का भारतीय लोगों के जेब पर पड़ेगा सीधा असर, बाजार में मच जाएगा कोहराम

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने शुरुआती बयान में कहा था कि, यूक्रेन पर किया गया ये ऑपरेशन यूक्रेनी लोगों की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण था. इसके साथ ही पुतिन ने अमेरिका और उसके सहयोगियों पर यूक्रेन को नाटो में शामिल करने से रोके जाने की गुजारिश को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. पुतिन ने ये भी कहा कि, उनका मकसद यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है, वरन क्षेत्र को पश्चिमी देश के चंगुल से आजाद कराना है. यही नहीं, इसमें मदद करने वालों को न्याय की जद में लाना है.

यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine Crisis से सोने के भाव में जोरदार उछाल, जानें Gold-Silver Price