रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है और ये तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. अब तक युक्रेन में करीब डेढ़ सौ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच फेसबुक (Facebook) ने युक्रेन के लोगों को बड़ी सलाह दी है. रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने यूक्रेन के लोगों को अपना अकाउंट लॉक करने को एडवाइज किया है. फेसबुक ने कहा है कि युक्रेन के लोग सुरक्षा कारणों के चलते अपना अकाउंट लॉक कर सकते हैं. क्योंकि रूस यूक्रेन के लोगों को मारने के लिए लिस्ट बना रहा है.

यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine Conflict: स्मार्टफोन से लेकर कार ही नहीं आपके इन जरूरत के समान हो सकते हैं महंगे

फेसबुक ने कहा कि यूक्रेन के लोग ऐसे लोगों को ब्लॉक कर सकते हैं जिन्हें वे नहीं जानते हैं या फिर जिनकी प्रोफाइल फोटो देखी या फिर डाउनलोड नहीं की जा सकती है. फेसबुक ने बताया कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद कंपनी ने इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक टूल भी एड किया है.

गौरतलब है कि अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र को चेतावनी देते हुए बताया था कि रूसी सेना यूक्रेनियन के लोगों को मारने या उन्हें कब्जे के बाद कैंप भेजने के लिए लिस्ट बना रही है.

यह भी पढ़ेंः Ukraine-Russia Conflict: नाटो क्या है?

रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने कहा है कि, उसके पास एक निगरानी टीम है. कंपनी ने कहा है कि यूक्रेन के लोग एक क्लिक से इस टूल की मदद से अकाउंट बंद कर सकते हैं.

बता दें, यूक्रेन में लगातार धमाके हो रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने जानकारी दी है कि युद्ध के पहले दिन 137 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने ये भी कहा कि, यूक्रेन को रूस से युद्ध के लिए अकेला छोड़ दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः Ukraine-Russia Conflict: व्लादिमीर पुतिन ने बताईं यूक्रेन पर हमला करने की असल वजह