Mission Raniganj IMDb Rating: वैसे तो आपने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को सरदार के गेटअप में कई बार देखा होगा. लेकिन एक फैक्ट है कि जब जब वो सरदार के गेटअप में आते हैं तो छा जाते हैं और वो फिल्म भी हिट हो जाती है. इस बार अक्षय कुमार फिल्म मिशन रानीगंज लेकर आए हैं जो 6 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में उन्होंने कोलमाइल्स में काम करने वाले जसवंत सिंह का रोल किया है जिन्होंने कई मजदूरों की जान एक कोयले की खान में होने वाली घटना से बचाते हैं. फिल्म में अक्षय कुमार का काम कैसे हा, परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का क्या रोल है और फिल्म की कहानी कैसी है चलिए आपको इन सबके बारे में विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: South Cinema: बॉक्स ऑफिस पर साउथ की Skanda और Chandramukhi 2 की टक्कर, लेकिन दोनों की हालत हो रही पस्त

कैसी है अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’? (Mission Raniganj IMDb Rating)

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म मिशन रानीगंज रिलीज हो चुकी है. इस में अक्षय कुमार ने एक रियल लाइफ के हीरो जसवंत सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे, जिन्होंने 350 फीट नीचे फंसे 65 खदान मजदूरों की जान बचाई थी. इस हफ्ते रिलीज होने वाली इस फिल्म को देखने प्लान तो आप बना चुके होंगे. लेकिन कुछ लोग हैं जो आईएमडीबी रेटिंग देखने के बाद ही फिल्में देखना पसंद करते हैं. तो यहां आपको बता दें कि फिल्म मिशन रानीगंज को 10 में से 9 आईएमडीबी रेटिंग मिली है. इस फिल्म के चर्चे अभी हैं और लोग फिल्म कितना देखते हैं कितना नहीं इसके बारे में पहले दिन का कलेक्शन का हाल ही बताएगा. वैसे फिल्म में असल जीवन पर आधारित कहानी को दिखाया गया है जो आपके दिल को छू सकती है. फिल्म को हर तरफ अच्छा रीव्यू और रेटिंग मिल रहे हैं.

फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने भी फिल्म मिशन रानीगंज के बारे में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘एक शब्द में रीव्यू मिशन रानीगंज इम्पैक्टफुल है.’ उन्होंने फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिये हैं और इस फिल्म को अक्षय कुमार की बेहतरीन फिल्मों में एक बताया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है और कहानी दीपक किनग्रानी, विपुल के रावल ने लिखी है. फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह का रोल प्ले किया है और परिणीति चोपड़ा ने उनकी पत्नी का रोल निभाया है. फिल्म में उनके अलावा कई किरदार हैं जो असरदार किरदार निभाते नजर आएंगे. ये घटना लगभग 18 साल पहले की है जब 1989 में जसवंत सिंह गिल ने 2 दिनों में जमीन से 350 फीट नीचे फंसे लगभग 65 मजदूरों की जान बचाने का बेहतरीन काम किया था. इस फिल्म को देखकर शुरुआत से लेकर अंत तक आप कुर्सी से हिल नहीं पाएंगे क्योंकि ये फिल्म आपको अपने कंटेंट से बांधे रखेगी.

यह भी पढ़ेंः Kangana Ranut ने 8 साल में लगातार 8 फ्लॉप देकर डूबाए करोड़ों, Chandramukhi 2 नहीं हुई हिट तो लग जाएगा Flop का तमगा