Kangana Ranut: कंगना रनौत को फिल्म इंडस्ट्री में क्वीन कहा जाता है. हालांकि, उनके इंडस्ट्री में पंगे बहुत हैं. कंगना रनौत की भले ही हर साल फिल्म आ रही है. लेकिन उनके हाथ हिट फिल्म नहीं लग रही है. कंगना रनौत 8 सालों से हिट फिल्म की तलाश में हैं. इसके लिए Kangana Ranut ने साउथ का रुख किया है. मौजूदा समय में Box Office पर कंगना की फिल्म Chandramukhi 2 रिलीज हुई है जो साउथ की फिल्म है और ये चंद्रमुखी का सीक्वल है. अगर चंद्रमुखी 2 हिट नहीं होती है तो निश्चित ही कंगना रनौत पर फ्लॉप का तमगा लग जाएगा.

कंगना रनौत ने साल 2015 से 2023 तक 9 फिल्मों में काम किया है. जिसमें चंद्रमुखी 2 उनकी बॉक्स ऑफिस पर चल रही है. वहीं, उन्होंने 8 सालों में 8 फ्लॉप फिल्में दी हैं. हालांकि, कंगना ने इन 8 सालों में अलग-अलग तरह की फिल्में ट्राइ की है. लेकिन उनकी एक भी फिल्म हिट साबित नहीं हुई है. चलिए आपको कंगना की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट बताते हैं.

य़ह भी पढ़ेंः Box Office: सितंबर 2023 में क्या रहा बॉक्स ऑफिस का हाल, कितनी फिल्में हुई Hit कितने Flop

Kangana Ranut की लगातार 8 फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट

धाकड़- कंगना की फिल्म धाकड़ साल 2022 में आई थी. इस फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से किया गया था. लेकिन जब 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हुई तो अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई.

थलाईवि- कंगना ने इसी फिल्म के साथ साउथ का रुख किया था. थलाईवी 10 सितंबर 2021 को रिलीज हुई थी. ये फिल्म हिंदी और तमिल में आई जो दिग्गज एक्ट्रेस और राजनेता जयललिता की बायोपिक थी. लेकिन ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई.

पंगा- साल 2020 में कंगना की फिल्म पंगा आई थी. 24 जनवरी 2020 को रिलीज हुई फिल्म पंगा को भी दर्शकों का प्यार नहीं मिला था और ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई.

जजमेंटल है क्या- कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या 26 जुलाई 2019 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी प्यार नहीं मिला और फ्लॉप हो गई. ये साल 2019 की दूसरी फिल्म थी.

यह भी पढ़ेंः Sunny Deol की फिल्म पर पैसा लगाने को नहीं था कोई तैयार, खुद किया प्रोड्यूस पीटे करोड़ों और जीते 8 अवार्ड

मणिकर्णिका- कंगना साल 2019 में झांसी की रानी के रूप में फिल्म मणिकर्णिका में दिखी थी. 25 जनवरी 2019 को रिलीज हुई फिल्म फ्लॉप साबित हुई.

सिमरन- कंगना की फिल्म सिमरन 15 सितंबर 2017 को रिलीज हुई थी. यह फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई.

रंगून- कंगना रनौत की रंगून काफी चर्चाओं में रही थी. फिल्म में सैफ अली खान और शाहिद कपूर भी थे. ये फिल्म भी साल 2017 में आई थी. लेकिन फ्लॉप साबित हुई.

कट्टी-बट्टी- साल 2015 में कंगना की फिल्म कट्टी-बट्टी भी फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म में इमरान खान उनके साथ थे. हालांकि, इस फिल्म को बाद में सिनेमाघरों से उतरने के बाद पसंद किया गया.