Box Office: बॉक्स ऑफिस पर सितंबर 2023 काफी अच्छा रहा. सितंबर में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई हैं. हालांकि, इसमें शाहरुख खान की जवान ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की हैं. जवान को लेकर जैसे कयास लगाए जा रहे थे. उससे कहीं ज्यादा कलेक्शन किया. साथ ही Box Office पर इतिहास रच डाला. वहीं, जवान के अलावा कई सारी फिल्में रिलीज हुई. लेकिन सभी फिल्में हिट साबित नहीं हुई हैं. कुछ तो इसमें डिजास्टर भी साबित हुई हैं.

सितंबर 2023 में बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड की भी फिल्में रिलीज हुई हैं. जिसमें कई फिल्में जबरदस्त कमाई की. वहीं, बॉलीवुड में भी जवान के साथ कई फिल्में रिलीज हुई. जिसमें कुछ ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सरवाईव कर सकीं. विक्की कौशल की फिल्म जून में जरा हटके जरा बचके आई थी जो हिट साबित हुई थी. लेकिन सितंबर में उनकी आई फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमली का दम निकल गया.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर दिसंबर 2023 में होगा Big Clash, 2050 करोड़ का दांव और शाहरुख के सामने 5 स्टार्स की होगी चुनौती

Box Office पर सितंबर 2023 में रिलीज हुई फिल्मों का हाल

कुशी- विजय देवरकोंडा और सामंथा प्रभु स्टारर फिल्म कुशी 1 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर आई थी. फिल्म की ओपनिंग अच्छी रही. लेकिन 1 हफ्ते बाद ही फिल्म की कमाई तेजी से नीचे गिरी. 50 करोड़ बजट वाली फिल्म करीब 46 करोड़ की कमाई ही कर सकी. ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई.

जवान- शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान 7 सिंतबर को बॉक्स ऑफिस पर आई. ये फिल्म आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. इसने ओपनिंग रिकॉर्ड से लेकर वीकेंड रिकॉर्ड तक इतिहास रच दिया. फिल्म 27 दिनों से सिनेमाघरों में चल रही है. 300 करोड़ की बजट वाली फिल्म ने 614 करोड़ की कमाई कर ली है और अभी ये अक्टूबर में अभी और कमाई करेगी. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है.

मार्क एंटनी- तमिल फिल्म मार्क एंटनी 15 सितंबर को रिलीज हुई थी इसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. 28 करोड़ की बजट वाली फिल्म ने 13 दिन में 66.3 करोड़ की कमाई की है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है.

सुखी- शिल्पा सेट्टी की फिल्म सुखी 22 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर आई. लेकिन ये फिल्म एक ही हफ्ते में डिजास्टर साबित हुई. फिल्म करीब 20 करोड़ की लागत में बनी और 6 दिन में 1.82 करोड़ की कमाई कर सकी.

द ग्रेट इंडियन फैमली- विक्की कौशल की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमली भी 22 सितंबर को रिलीज हुई थी. लेकिन फिल्म जवान के सामने इस फिल्म की भी एक नहीं चली. एक हफ्ते में द ग्रेट इंडियन फैमली भी डिजास्टर साबित हुई. 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म की कमाई 6 दिन में 5.1 करोड़ ही रही.

यह भी पढ़ेंः Box Office Collection: जवान को पछाड़ फुकरे 3 निकली आगे, चंद्रमुखी 2 भी पिछड़ी द वैक्सीन वॉर का निकला दम

चंद्रमुखी 2- कंगना रनौत की फिल्म 28 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर आई है. फिल्म का प्रदर्शन काफी अच्छा है. चंद्रमुखी 2 का बजट 60 से 70 करोड़ का है. वहीं अभी फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हुए हैं और 32 करोड़ के साथ आधी कमाई कर चुकी है. ऐसे में फिल्म के हिट होने के आसार है.

द वैक्सीन वार- फिल्म द वैक्सीन वॉर भी 28 सितंबर को आई है. विवेक अग्निहोत्री द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. हालांकि, फिल्म काफी छोटे बजट 10 करोड़ की है. फिल्म 6 दिनों में 8 करोड़ की कमाई कर चुकी है. यानी बजट के मुताबिक फिल्म औसत है. लेकिन 6 दिन में ही कमाई काफी नीचे गिर चुकी है.

फुकरे 3- 28 सितंबर को ही बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3 फिल्म भी रिलीज हुई है. फुकरे फ्रेंचाइजी की फिल्म उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फुकरे की पहले वीक में कमाई में जवान को भी पीछे छोड़ दिया है. फुकरे 3 ने 4 दिन में ही अपनी 40 करोड़ की बजट की कमाई कर ली है. वहीं 6 दिन में फिल्म की कमाई 60 करोड़ से अधिक है यानी फिल्म हिट हो चुकी है. लेकिन इसकी कमाई काफी हाई है तो 100 करोड़ के साथ ये ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.