रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध छिड़ गया है. यूक्रेन ने दावा किया है कि उसके सैकड़ों लोग मारे गए हैं. यूक्रेन में रूस ने सैन्य कार्रवाई की शुरुआत कर दी है. चारों और खौफ का मंजर है रूसी सेना ताबड़तोड़ हमले कर रही है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बताया कि उनके देश पर रूसी हमले में अब तक 137 नागरिक और सैन्यकर्मी मारे गए हैं. जबकि करीब 316 लोग घायल हो गए हैं. वहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा हमें जंग में सबने अकेला छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की बात, हिंसा को तत्काल बंद करने की अपील की

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी हमले में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, वे किसी हीरो से कम नहीं हैं. उन्होंने बताया कि हमले में यूक्रेन के सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. रूस की यह हरकत गलत है.

एजेंसी के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन को रूस से युद्ध के लिए अकेला छोड़ दिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन में हालात गंभीर, स्थिति से निपटने के लिए उठाए गए कई कदम, हर्षवर्धन श्रृंगला बोले

जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने पहले दावा किया था कि वह केवल सैन्य ठिकानों पर हमला करेंगे. लेकिन रूसी सेना रिहाइशी इलाकों को भी अब अपना निशाना बना रही है. जेलेंस्की ने कहा कि रूस यूक्रेन के लोगों को मार रहे हैं. शांत शहरों को भी सैन्य ठिकानों में बदल रहे हैं और यह गलत है. इसे कभी माफ नहीं किया जा सकता.

इतना ही नहीं, राष्ट्रपति ने कहा कि ओडेसा द्वीप पर सभी सीमा रक्षक मारे जा चुके है. इस द्वीप पर रूसी सैनिकों का कब्जा हो गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने रूसी आक्रमण का मुकाबला करने के लिए पूर्ण सैन्य लामबंदी का आदेश दिया है. जेलेंस्की ने कहा कि यह लामबंदी 90 दिनों तक चलेगी.

यह भी पढ़ें: Ukraine-Russia Conflict: नाटो क्या है?

उन्होंने सेना के कर्मचारियों को सेना में सेवा देने लिए योग्य लोगों को तैयार करने का काम सौंपा. वहीं राष्ट्रपति के मंत्रिमंडल को लामबंदी के लिए पैसे के अलॉटमेंट का जिम्मा दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: Ukraine-Russia Conflict: व्लादिमीर पुतिन ने बताईं यूक्रेन पर हमला करने की असल वजह