Who is Floki Shiba Inu in Hindi: एलोन मस्क (Elon Musk) अक्सर अपने फैसलों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. अब उन्होंने एक ऐसा फैसला ले लिया है जिसपर किसीको यकीन नहीं हो रहा है बता दें कि ट्विटर का नया सीईओ (Who is Floki Shiba Inu in Hindi) अब कोई इंसान नहीं बल्कि एक कुत्ता है. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना दरअसल ये एलोन मस्क का पालतू कुत्ता (Elon Musk Pet Dog) है. इसका नाम फ्लोकी शीबा इनु (Floki Shiba Inu) है. मस्क ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा कि ‘उनका कुत्ता फ्लोकी “दूसरे आदमी” से बेहतर है.’ हालांकि उन्होंने किसी खास व्यक्ति का नाम नहीं लिया. इस लेख में हम आपको फ्लोकी शीबा इनु के बारे में डिटेल में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Elon Musk Family: इलॉन मस्क के परिवार में कौन कौन है और क्या करते हैं?

कौन हैं फ्लोकी शीबा इनु? (Who is Floki Shibu Inu?)

फ्लोकी शीबा इनु एक जापानी नस्ल का कुत्ता है. इसका साइज आमतौर पर छोटा और मध्यम होता है. ये कुत्ता अपने आकर्षक लुक के लिए पूर्वी और दक्षिण एशियाई देशों में बहुत लोकप्रिय है. इसकी खासियत ये है कि ये बहुत ही वफादार और निडर कुत्ता है. इस कुत्ते को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है. ये एक दुर्लभ नस्ल का कुत्ता है. बहुत कम लोगों के पास ही ये कुत्ता आपको देखने के लिए मिलेगा. भारत की बात करें तो ये दिल्ली, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में कुछ लोकप्रिय पालतू पशु स्टोर में मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Elon Musk के 2 जुड़वां बच्‍चों का खुलासा, टेस्‍ला कर्मचारी ने दिया था जन्म

शीबा इनु की कीमत जानें

भारत में शीबा इनु कुत्ते का दाम कई कारकों पर निर्भर करता है. उदाहरण के तौर पर बताएं तो लिंग, फर कोट का रंग, कुत्ते की गुणवत्ता आदि. इसी तरह इसकी कीमत हर दुकान पर अलग-अलग हो सकती है. इस नस्ल के पिल्ले की शुरुआती कीमत 55 हजार तक हो सकती हैं और कुत्ते की गुणवत्ता और स्वास्थ्य के आधार पर इसकी कीमत 75 हजार से 1 लाख रुपये तक और फिर 1 लाख 50 हजार रुपये तक हो सकती है.