उत्तराखंड में जब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था तब पुष्कर सिंह धामी के साथ धन सिंह रावत का नाम भी सीएम रेस में था. बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को नया मुख्यमंत्री चुना, वहीं धन सिंह रावत को कई महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली. अब बारिश को नियंत्रित करने वाला ऐप बनाने का दावा करते हुए धन सिंह रावत एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. 

यह भी पढ़ें: ‘बारिश आगे पीछे करने वाला ऐप’, उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत का हैरान करने वाला दावा

ट्विटर पर एक छोटी वीडियो क्लिप सामने आई जिसमें रावत को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि एक ऐप विकसित किया जा रहा है जो एक स्थान पर अत्यधिक वर्षा को नियंत्रित करने और वितरित करने में मदद कर सकता है. उन्होंने कहा, “अब तो एक ऐसा ऐप भी आ रहा है जो ये कह रहा है कि अगर कहीं बारिश होती है तो बारिश को थोड़ा कम ज्यादा या आगे पीछे भी कर सकते हैं.”

आइए जानते हैं कौन हैं धन सिंह रावत- 

धन सिंह रावत के पास उत्तराखंड सरकार के कई महत्वपूर्ण विभाग हैं. इनमें चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, आपदा प्रबंधन पुनर्वास, और प्रोटोकॉल जैसे विभाग शामिल हैं.

धन सिंह रावत श्रीनगर विधानसभा से विधायक हैं. श्रीनगर पौड़ी जिले में पड़ता है. धन सिंह पहली बार विधायक बने हैं. धन सिंह RSS कैडर के हैं और उत्‍तराखंड बीजेपी में संगठन मंत्री भी रह चुके हैं. धन सिंह का जन्‍म सात अक्‍टूबर 1971 को हुआ था. वह पौड़ी गढ़वाल के मूल न‍िवासी हैं. वह डबल एमए हैं और राजनीति व‍िज्ञान में उन्‍होंने पीएचडी की हुई है.

#Uttarakhand #TrivendraSinghRawat #PushkarSinghDhami #DhanSinghRawat #ChiefMinister #BJP