पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) के निधन की अफवाह उड़ने के बाद वह चर्चाओं में आ गए. हालांकि, उनके निधन के खबर के बाद उनके परिवारवालों ने बताया कि, उनका निधन नहीं हुआ है लेकिन वह अब ठीक नहीं हो सकते हैं. वेंटिलेटर सपोर्ट भी हटा दिया गया है. उनके परिवारवालों ने दुआ की अपील की.

यह भी पढ़ेंः पाक सांसद Aamir Liaquat Husain की मौत, तीसरी शादी को लेकर चर्चा में थे

मुशर्रफ के ट्विटर हैंडलर ने परिवालों ने मैसेज में कहा, अब वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया है. उनका रिकवरी करना अब मुश्किल है. अपनी बीमारी एमाइलॉयडोसिस के कारण पिछले 3 हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत गंभीर है. उनका रिकवरी कर पाना मुश्किल है. उनके अंग खराब हो रहे हैं. उनके लिए दुआ करें.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान भी हो सकता है श्रीलंका की तरह दिवालिया!

आपको बता दें, मुशर्रफ को पाकिस्तान की इस्लामाबाद की स्पेशल कोर्ट ने दिसंबर 2019 में उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी. साल 2007 में असंवैधानिक तरीके से इमरजेंसी लागू करने के लिए उनपर राष्ट्रद्रोह का आरोप लगा. हालांकि बाद में मौत की सजा को लाहौर हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः आखिर Pawri Girl पर पर क्यों भड़क रहे है पाकिस्तानी, जानिए क्या है मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि, मुशर्रफ ने 1999 में पाकिस्तान की सत्ता हथिया ली थी. इसके बाद खुद को राष्ट्रपति घोषित कर 2002 में विवादास्पद जनमत संग्रह करवा कर पांच साल के लिए राष्ट्रपति बन गए. इसके बाद 2007 में एक बार फिर राष्ट्रपति बने. लेकिन दवाब की वजह से 2008 में पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह लंदन चले गए. लेकिन साल 2013 में आम चुनाव के लिए वह वापस पाकिस्तान आए. इसके बाद उनपर नवाज शरीफ की सरकार में गंभीर और देशद्रोह के आरोप लगाए थे. वह फिर दुबई चले गए. वहीं, इसके बाद एक अदालत ने उन्हें फरार घोषित किया.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में 10 बजे के बाद शादी समारोह पर लगा बैन, जानिए इस फैसले की वजह

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मुशर्रफ दुबई में ही हैं और उनका इलाज चल रहा है. हाल में उनकी हालत गंभीर हो गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था. वहीं अब परिवार वालों ने कहा है कि, वह अब वेंटिलेटर पर भी नहीं हैं. और उनका अंग काम करना बंद कर दिया है. वह अब ठीक नहीं हो सकते.