आमतौर पर व्यक्ति एक शादी करता है, वहीं कुछ खास सम्प्रदायों में भी अधिकतम 4 पत्नियां रखने की छूट है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति इससे अधिक शादी करता है, तो मामला थोड़ा गंभीर हो जाता है. आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें एक व्यक्ति कि एक नहीं, दो नहीं, चार नहीं बल्कि कुल 12 पत्नियां है. जी हां, जिनसे उन्हें कुल 102 बच्चे भी हैं. इस शख्स ने ‘महाभारत के धतराष्ट्र’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि  सुनने में चाहे ये थोड़ा अजीब भले लग रहा हो, लेकिन यह पूरी तरह से सच है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि कोई व्यक्ति इतना बड़ा परिवार आखिर संभालता कैसे होगा, तो चलिए आपको बताते हैं सारी चीजें विस्तार से.

यह भी पढ़ें : Trending News: इस देश में समोसा खाना है मना, दिलचस्प है वजह

12 पत्नियों और 102 बच्चों वाले इस शख्स का नाम

आपको बता दें कि 12 पत्नियां और 102 बच्चे रखने वाले इस व्यक्ति का नाम मूसा हसहया है. जो कि युगांडा के बुगिसा के रहनेवाले है. वर्तमान में मूसा नाम से मशहूर इस व्यक्ति की 67 साल है. मूसा हसहया ने अपनी पहली शादी साल 1971 में हनीफा नाम की युवती से की थी. तब मूसा महज 16 साल के थे और उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था. वहीं शादी के दो साल बाद ही वह पहली बार पिता भी बन गए थे. इस दौरान उनकी पत्नी हनीफा ने एक लड़की को जन्म दिया था.

यह भी पढ़ें : Indian Railways: भारत के 5 अजीबो गरीब नाम वाले रेलवे स्टेशन, नाम सुनते ही थम जाती है नजर

मूसा के 568 पोते पोतियां भी हैं

बता दें कि मूसा के परिवार में अभी 12 पत्नियां और 102 बच्चों के साथ साथ कुछ और भी सदस्य हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं, मूसा के पोते-पोतियों की. दरअसल, मूसा के परिवार में  12 पत्नियों और 102 बच्चों के साथ ही कुल 568 पोते पोतियां भी हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे में तो उन्हें रहने के लिए एक नया गांव बसाने की जरूरत पड़ी होगी, तो ऐसा नहीं है, ये सभी लोग 12 बेडरूम वाले घर में एक साथ निवास करते हैं.

यह भी पढ़ें : Visa Free Countries: इन 60 देशों में बिना Visa के घूमें बेधड़क, देखें लिस्ट और निकल पड़ें!

गौरतलब है कि गांव के चेयरपर्सन और बिजेनसमैन होने के नाते मूसा ने कहा कि एक समय पर वह अपनी फैमिली को बढ़ाना चाहते थे, क्योंकि उनके पास पैसे और जमीन थी. उन्होंने कहा- मैं कमाई कर सकता था, इसलिए मैंने ये फैसला किया कि मैं और शादियां करूंगा और परिवार को बड़ा करूंगा. लेकिन वर्तमान में वह 4 से ऊपर शादी करने जा रहे लोगों को पांचवीं शादी न करने की सलाह दे रहे हैं.