भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) में हाहाकार मचा हुआ है. शनिवार 9 जुलाई को आर्थिक संकट से त्रस्त लोगों ने कोलंबो की उच्च सुरक्षा वाली जगह में एंट्री कर डाली. आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रपति भवन तक पर कब्जा कर लिया. राष्ट्रपति भवन पर कब्जा होने से पहले ही श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) वहां से भाग गए.  

यह भी पढ़ें: SL: टूरिस्ट स्पॉट बना राष्ट्रपति भवन! प्रदर्शनकारियों की मस्ती के वीडियो वायरल

श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन के साथ-साथ पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) के घर पर भी कब्जा कर लिया है. लोगों ने इन दोनों जगहों को टूरिस्ट स्पॉट (Tourist Spot) में बदल दिया है. श्रीलंका से लगातार कई वीडियो सामने आ रही है जिसमें आप देख सकते हैं कि प्रदर्शनकारी कैसे राष्ट्रपति के स्विमिंग पूल में मस्ती कर रहे हैं. कोई राष्ट्रपति के बेडरूम में तकिए से खेल रहा है. वहीं, कुछ लोग राष्ट्रपति के पियानो को भी बजा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: SL: राष्ट्रपति के घर से मिले करोड़ों रुपये! नोट गिनते दिखें प्रदर्शनकारी

10 जुलाई 2022 को न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो जारी किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के घर पर डेरा जमा लिया है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि लोग कढ़ाई चढ़ाकर खाना पकाने लग रहे हैं. इसके अलावा दूसरी वीडियो में कई लोग कैरम बोर्ड खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका: राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे छोड़ेंगे पद, इस तारीख को देंगे इस्तीफा