भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) में हाहाकार मचा हुआ है. आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के हालात में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया. इसके अलावा उन्होंने गुस्से में प्रधानमंत्री आवास को आग में झोंक दिया. इसी बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के घर से करोड़ों रुपये कैश प्रदर्शनकारियों के हाथ लगने का दावा किया गया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को नोट गिनते देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Photo: देशभर में मनाई जा रही बकरीद, मस्जिदों में अधिक संख्या में जुटे लोग

शनिवार 9 जुलाई 2022 से ही बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति भवन में घुसने के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में कुछ प्रदर्शनकारी नोट गिनते हुए भी नजर आ रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों को ये रकम राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के घर से प्राप्त हुई है.

श्रीलंकाई न्यूजपेपर ‘डेली मिरर’ के अनुसार राष्ट्रपति भवन से बरामद रकम सिक्योरिटी यूनिट्स को सौंप दी गई है. वहीं, जांच अधिकारियों ने कहा कि वह तथ्यों की जांच के बाद ही जमीनी स्थिति बता पाएंगे.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका: राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे छोड़ेंगे पद, इस तारीख को देंगे इस्तीफा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार 9 जुलाई 2022 को हजारों प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स तोड़ने के बाद कोलंबो के उच्च सुरक्षा वाले इलाके में दाखिल हो गए थे. बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रपति के आवास में घुस गए और वहां उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान बेडरूम से लेकर किचन, बाथरूम सब जगह प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया. एक वीडियो में सामने आया कि कुछ प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास के स्विमिंग पूल में नहाते दिखे. इसके अलावा कुछ लोग बिस्तर और सोफे पर आराम करते भी दिखे. कई प्रदर्शनकारी तो राष्ट्रपति के किचन में घुसकर खाना भी खा रहे थे.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका: प्रदर्शनकारियों ने PM रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास को लगाई आग

आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि प्रदर्शनकारी नोटों की गड्डी के साथ दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग जमीन पर बैठकर नोट गिनते भी दिख रहे हैं. इसके अलावा बैकग्राउंड में काफी शोर-शराबा सुनाई दे रहा है. कुछ लोग खड़े होकर नोटों की वीडियो बना रहे हैं.