श्रीलंका (Sri Lanka) में आर्थिक संकट अधिक गहरा गया है. देश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. शनिवार (9 जुलाई) को आर्थिक हालातों से त्रस्त प्रदर्शनकारियों ने देश के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksha) के आवास को घेर लिया है. इस बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे राष्ट्रपति भवन छोड़कर भाग गए हैं. खबर मिली है कि प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में घुसे और वहां के स्विमिंग पूल में तैरना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका: प्रदर्शनकारियों का राष्ट्रपति भवन पर कब्जा, गोटबाया राजपक्षे भागे

एनडीटीवी इंडिया न्यूज़ के अनुसार, प्रदर्शनकारियों राष्ट्रपति आवास में घुसकर वहां राष्ट्रपति के स्विमिंग पूल में तैरना शुरू कर दिया. ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसमें अधिक संख्या में राष्ट्रपति भवन के भीतर प्रदर्शनकारी स्विमिंग पूल के आसपास दिखाई दे रहे हैं. कई लोग कई नारे लगा रहे हैं और कई लोगों के हाथ में श्रीलंका का राष्ट्रीय झंडा है. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को अवरुद्ध करने वाले पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया.

देखें वीडियो 

यह भी पढ़ें:  दादा-दादी से बदले के लिए 6 साल के बच्चे की हत्या की, शव टॉयलेट में छिपाया

कोलंबो की सड़कों पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. क्योंकि द्वीप-राष्ट्र में मौजूदा अशांति के बीच लोग सुरक्षाकर्मियों का विरोध करते हुए आर्थिक स्थिति का विरोध कर रहे थे.

बताया जा रहा है कि कोलंबो पर चढ़ाई के लिए प्रदर्शनकारियों ने लंबी तैयारी पहले से कर रखी थी. अधिकारियों ने कहा कि कोलंबो में रैली के लिए ट्रेन चलाने के लिए रेलवे अथॉरिटी को मजबूर किया था. रेलवे स्टेशनों पर लोगों की अधिक भीड़ नजर आई थी.

यह भी पढ़ें: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से कई लोगों की मौत, तबाही का वीडियो आया सामने

आजतक न्यूज़ के अनुसार, राजपक्षे के आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों ने हंगामा भी किया. साथ ही आधिकारिक आवास पर खूब तोड़फोड़ की है. बता दें कि महंगाई से परेशान लोग आज जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध रैली चल रही है.

यह भी पढ़ें: Shinzo Abe Shooting: JMSDF फोर्स पूर्व सदस्या था हमलावर, जानें ये क्या है

रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों और श्रीलंका की पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस दौरान 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों के घायल होने की खबर है. घायलों को राष्ट्रीय हॉस्पिटल कोलंबो ले जाया गया है.