देशभर में 10 जुलाई को ईद-उल-अजहा (Eid ul Azha) का पर्व खुशी के साथ मनाया जा रहा है. बकरीद के मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की. लोगो ने अमन-चैन की दुआएं मांगी. मस्जिद में अधिक संख्या में भीड़ देखने को मिली. नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिले और बकरीद (Bakra Eid) की मुबारकबाद दी. मुस्लिम (Muslim) समाज के घरों में पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सभी उम्र के लोग पर्व (Festival)की खुशियां मना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Bakrid Mubarak 2022: इस बकरीद अपनों को ऐसे दें मुबारकबाद, भेजें ये संदेश

बकरीद के अवसर पर दिल्ली के जहांगीरपुरी मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की.

न्यूज़ एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार, जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद बकरीद के मौके पर ईरानी राजदूत डॉ अली चेगेनी ने कहा , ” यह मेरे लिए यहां अपने भाइयों के साथ प्रार्थना करने का अवसर था. मैं सभी को सलाह देता हूं कि कम से कम एक बार ईद के जश्न का अनुभव करने के लिए यहां आएं, यहां तक कि शुक्रवार की नमाज भी खूबसूरत होती है. “

यह भी पढ़ें: इस साल बकरीद को बनाएं खास, परिवार के साथ देखें ये शानदार फिल्में

दिल्ली के सीलमपुर की उमर मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की.

वहीं, बकरीद के अवसर दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद में नमाज अदा की और लोग एक-दूसरे के गले मिले और बकरीद की मुबारकबाद दी.