बकरीद को ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Adha 2022) के नाम से भी जानते हैं. बकरीद का पर्व इस्लामिक कैलेंडर के अंतिम महीने जु-अल-हिज्ज में मनाया जाता है. इस साल बकरीद भारत में 10 जुलाई दिन रविवार को मनाई जाएगी और इसको रमजान खत्म होने के करीब 70 दिनों के बाद मनाया जाता है. इस बकरीद रविवार का दिन है और इसके कुछ दिनों तक इस पर्व को मुस्लिम लोग मनाते हैं. परिवार के साथ समय बिताते हुए आप सिनेमाघरों या अपने घर के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इन कुछ फिल्मों का मजा ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: करण जौहर बनाएंगे ‘कुछ कुछ होता है’ का रीमेक, बताई क्या होगी ड्रीम कास्ट?

परिवार के साथ देखें ये शानदार फिल्में

1. खुदा हाफिज चैप्टर 2 (Khuda Haafiz: Chapter 2)

एक्शन में मास्टर विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 रिलीज हो चुका है. 1 जुलाई से ये सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है, अगर आपको एक्शन फिल्में पसंद हैं तो इसे देख सकते हैं.

2. शाबाश मिट्ठू (Shabaash Mithu)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकीं मिताली राज के जीवन पर आधारित ये फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएंगी, परिवार के साथ ये फिल्म देखी जा सकती है.

3. रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect)

View this post on Instagram

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

अगर आपको रॉकेट में इंट्रेस्ट है और एक असल जिंदगी के वैज्ञानिक के बारे में जानना है तो ये फिल्म देख सकते हैं. आर माधवन के अभिनय से सजी ये फिल्म 1 जुलाई को रिलीज हुई है और ये लोगों को पसंद आ रही है.

4. ओम: द बैटल विदिन ( Om: The Battle Within)

आदित्य रॉय कपूर के एक्शन पैकेज से भरपूर फिल्म ओम आप सिनेमाघरों में देख सकते हैं. फिल्म 1 जुलाई को रिलीज हुई है और अच्छी चल रही है.

5. थॉर: लव एंड थंडर (Thor: Love and Thunder)

View this post on Instagram

A post shared by Chris Hemsworth (@chrishemsworth)

अगर आप हॉलीवुड की फिल्म देखना चाहते हैं तो थॉर: लव एंड थंडर बेस्ट ऑप्शन है. फिल्म 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. 

6. जुग जुग जियो (Jugjugg Jeeyo)

अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के शानदार अभिनय से सजी पारिवारिक फिल्म का मजा लेना है तो आप जुग जुग जियो देख सकते हैं. फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं.

7. सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj)

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं मिला लेकिन अब इसे अमेजन प्राइम पर रिलीज कर दिया गया है. तो परिवार के साथ आप इस ऐतिहासिक फिल्म का आनंद ले सकते हैं.

8. मेजर (Major)

बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद फिल्म मेजर अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है. फिल्म एक जांबाज सैनिक शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है. देशभक्ति से भरपूर ये फिल्म आपको इमोशनल कर देगी.

9. विक्रम (Vikram)

साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म विक्रम ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. अब इस फिल्म को ओटीटी के हॉटस्टार डिज्नी पर रिलीज कर दिया गया है तो आप घर बैठे इसका मजा ले सकते हैं.

10. जादुगर (Jaadugar)

ओटीटी के सुपरस्टार जितेंद्र की नई वेब सीरीज जादुगर 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. उनके फैंस इसे देखने के लिए उतावले हैं और अगर आप फैमिली एंटरटेनिंग सीरीज ढूंढ रहे हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन है.