Pervez Musharraf Death Reason: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का रविवार, 5 फरवरी 2023 को निधन हुआ. पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका इलाज संयुक्त अरब अमीरात के अमेरिकी अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आखिर उनकी मृत्यु कैसे हुई, (Pervez Musharraf Death Reason) वे किस बीमारी से जूझ रहे थे.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति Pervez Musharraf का निधन, उनसे जुड़ी हर छोटी बड़ी बात जानें

अंतिम दिनों में ऐसे थे हालात

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज का जो आखिरी वीडियो सामने आया था उसमें साफ देखा गया कि वे चलने में असमर्थ थे. वे पूरी तरह व्हीलचेयर के भरोसे थे और वे खाना भी नहीं खा पा रहे थे.

लंबे समय से बीमार थे मुशर्रफ

एमाइलॉयडॉसिस की शिकायत के बाद परवेज मुशर्रफ को पिछले साल 10 जून को संयुक्त अरब अमीरात के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो धीरे-धीरे मल्टी ऑर्गन फेल्योर में बदल गया. उन्हें पिछले साल जून में वेंटिलेटर पर रखा गया था. लंबे समय की बीमारी के बाद 5 फरवरी 2023 को उनका निधन हो गया.

दिल्ली में हुआ था परवेज मुशर्रफ का जन्म

11 अगस्त 1943 को नई दिल्ली के दरियागंज में परवेज मुशर्रफ का जन्म हुआ था. 1947 में उनके परिवार ने पाकिस्तान जाने का फैसला लिया था. विभाजन के महज कुछ दिन पहले ही उनका पूरा परिवार पाकिस्तान चला गया था. उनके पिता सईद ने पाकिस्तान की नई सरकार के लिए काम शुरू किया और विदेश मंत्रालय के साथ जुड़े.

यह भी पढ़ें: कौन थे परवेज मुशर्रफ? उनके बारे में सबकुछ जानें

परवेज मुशर्रफ को मिली थी फांसी की सजा

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाई गई थी. पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था. पेशावर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस वकार अहमद सेठ की अध्यक्षता में विशेष अदालत की 3 सदस्य पीठ ने मुशर्रफ को फांसी की सजा सुनाई थी.

यह भी पढ़ें: Jacinda Ardern Age, Family and Education: जैसिंडा अर्डर्न की उम्र, शिक्षा और फैमिली के बारे में जानें

पाकिस्तान में 3 नवंबर 2007 को इमरजेंसी लगाने और उसके बाद दिसंबर 2007 के मध्य तक संविधान को निलंबित करने के जुर्म में परवेज मुशर्रफ पर दिसंबर 2013 में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था. परवेज मुशर्रफ को 31 मार्च 2014 को दोषी ठहराया गया था. मुशर्रफ ने 1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन किया था और वे मार्च 2016 से दुबई में रह रहे थे.