उत्तर प्रदेश की जनता के लिए अच्छी खबर है क्योंकि अब उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल) प्रंबंधन ने बिजली उपभोक्ताओं को विभागीय कैश काउंटर या ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को सुविधा दी है. अब उपभोक्ताओं को इसके लिए किसी की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है. इस सुविधा से राजस्व में सुधार होगा इसलिए इसे जारी करने पर विचार किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश के पावर कॉरपोरेशन के एमडी पंकज कुमार ने ये आदेश जारी किए हैं जिसमें इसकी पूरी डिटेल्स दी गई है.

यह भी पढ़ें: UP Board 10th, 12th Result 2022: यूपी बोर्ड का रिलज्ट जल्द, जानें कैसे करें चेक

यूपी में अब बिजली का बिल 100 रुपये तक होगा जमा

पावर कॉरपोरेशन के एमडी पंकज कुमार के मुताबिक, न्यूनतम 100 रुपये का आंशिक भुगतान किया जा सकता है. अस्थायी रूप से कटे कनेक्शन के मामलों में आंशिक भुगतान की सुविधा होगी लेकिन उनकी धनराशि का कुल बकाए का न्यूनतम 25 प्रतिशत से कम नहीं किया जाएगा. बिजली उपभोक्ता महीने में एक या एक से अधिक बार आंशिक रूप से बिजली का बिल जमा कर सकते हैं. विभागीय काउंटर के अलावा फिलहाल दूसरे बिल कनेक्शन एजेंसियों के पास ऐसी सुविधा नहीं है. आंशिक भुगतान की स्थिति में भुगतान की रसीद पर बिल धनराशि और भुगतान की राशि दर्ज होगी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: बाइक पर ‘शक्तिमान स्टंट’ करना पड़ा भारी, नोएडा पुलिस ने 3 को जेल भेजा

आंशिक भुगतान के बाद समय से पूरा बिल ना जमा होने की स्थिति में ही बिजली का कनेक्शन काटा जाएगा. इस बीच प्रमुख सचिव ऊर्जा एंव कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने विभागीय अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए निर्देश दिए हैं और कहा है कि उपभोक्ताओं को रीडिंग के आधार पर सही बिल दिया जाए. बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के साथ बड़े बकाएदारों के कनेक्शन को रद्द किया जाए.

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सुविधा की वजह से बिल राशि अधिक हने से बिल का भुगतान नहीं कर पाने वाले उपभोक्ता अपनी क्षमता के मुताबिक टुकड़ों में बिल जमा कर सकते हैं. ऐसा होने से राजस्व का ग्राफ बढ़ेगा और बिजली हर किसी को उपलब्ध हो सकेगी. अगर आपको किसी तरह की जानकारी चाहिए या कोई शिकायत दर्ज करान हो तो हेल्पलाइन नंबर 1912 और टोल फ्री नंबर 18001803002 पर संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Monkeypox virus को लेकर UP सरकार अलर्ट, जारी की गाइडलाइन