कोरोनावायरस (Coronavirus) के दौरान कुछ देशों में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का कहर फैलना शुरू हो गया है. ये वायरस संक्रमित जीवों से मनुष्य में फैलता है. इस वायरस के मामले दुनियाभर के देशों में देखने को मिल रहे हैं. मंकीपॉक्स के खतरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government ) ने अलर्ट जारी किया है. योगी सरकार ने विदेश की यात्रा से लौटकर आने वालो लोगों पर नजर रखने का फैसला लिया है. इस मामले को लेकर राज्य सरकार ने संबंधित विभागों को आदेश दे दिए हैं.

यह भी पढ़ें: Monkeypox Virus: मंकीपॉक्स ने 12 देशों में दी दस्तक, WHO ने दी ये चेतावनी

दूसरे राज्यों से आने वालों पर भी रखी जाएगी नजर

संक्रामक रोगों के निदेशक ने कहा, “अभी चकत्ते वाले लोगों (जरूरी नहीं की बीमारी हो) की निगरानी करने की आवश्यकता है. विशेष उन लोगों की जो हाल ही में किसी ऐसे देश से आए हों, जहां मंकीपॉक्स के मामले सामने आए है या फिर वो मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हैं. ऐसे लोगों पर नजर रखने और इन्हें आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए हैं. इसको लेकर गुरुवार शाम को विभाग ने एक एडवाइजरी भी जारी की है और कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के इतिहास वाले दूसरे राज्यों से आने वाले लोगो पर भी ध्यान दिया जाए.

यह भी पढ़ें: गीतांजलि श्री बुकर प्राइज जीतने वाली पहली हिंदी लेखिका बनीं, ‘रेत समाधि’ को मिला अवॉर्ड

जब तक रैशेज न हटे, आइसोलेशन में रहना जरूरी

आपको जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों को मानक संचालन प्रक्रियाओं (Standard Operating Procedures) का पालन करने का निर्देश जारी किया है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, “मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीजों को तब तक आइसोलेशन में रहने की आवश्यकता है, जब तक कि रैशेज वाली जगह पर नई त्वचा न निकल जाए या फिर डॉक्टर आइसोलेशन खत्म करने की सलाह न दें. उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को योगी सरकार की ओर से भेजे गए परामर्श में बताया गया है कि जो व्यक्ति किसी मरीज के संपर्क में आए हैं.तो उनकी 21 दिनों की अवधि तक जांच की जाए.”

यह भी पढ़ें: रमाबाई आंबेडकर कौन थीं ?

मंकीपॉक्स के लक्षणों के बारे में जानें

1. मंकीपॉक्स वायरस का इंक्यूबेशन पीरियड 6 से 13 दिन तक का होता है. कई बार ये 15 से 21 दिन का भी हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इंक्यूबेशन पीरियड का मतलब होता है कि संक्रमित होने के बाद लक्षण दिखने में कितने दिन लगे.

यह भी पढ़ें: अब अजमेर शरीफ में ऐसा क्या दिखा, जो हिन्दू संगठन इसे मंदिर बता रहा 

2. मंकीपॉक्स से संक्रमित होने के 5 दिन के अंदर व्यक्ति में बुखार, तेज सिर दर्द, सूजन, पीठ दर्द, मांसपेशियों में दर्द और थकान जैसे लक्षण नजर आते हैं. बता दें कि मंकीपॉक्स शुरुआत में चिकन पॉक्स, खसरा या चेचक जैसा दिखता है.

3. बुखार होने के एक से तीन दिन बाद त्वचा पर इसका असर दिखना शुरू हो जाता है. शरीर पर लाल दाने निकलने लगते हैं. हाथ-पैर, हथेलियों, पैरों के तलवों और चेहरे पर छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं. ये दाने घाव जैसे दिखते हैं और खुद सूख कर गिर जाते हैं.

यह भी पढ़ें: आधे दाम पर खरीदें कृषि मशीन, सरकार दे रही 50 प्रतिशत की छूट, ऐसे करें आवदेन