यूनाइटेड किंगडम (UK) में बुधवार को महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए. एक वरिष्ठ ब्रिटिश स्वास्थ्य प्रमुख ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा सकती है. 

यूके में बुधवार को कोरोना के 78,610 मामले दर्ज हुए, जोकि इससे पहले जनवरी में दर्ज हुए सर्वाधिक कोविड मामलों से 10,000 अधिक हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 7,974 नए मामले सामने आए, 343 मौतें दर्ज हुईं

यूनाइटेड किंगडम में अब तक एक करोड़ 10 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. बता दें कि यूके की कुल आबादी छह करोड़ 70 लाख है. 

ब्रिटेन में तेजी से फैलने वाले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने देश को संक्रमण की नई लहर के लिए तैयार रहने को कहा है. हालांकि, ब्रिटिश पीएम को मंगलवार को तब एक झटका लगा जब उनके 100 से अधिक सांसदों ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के उपायों के खिलाफ मतदान किया. 

यह भी पढ़ें: सावधान! दिल्ली में ओमिक्रोन के 4 नए केस आए सामने, 8 राज्यों में 45 लोग संक्रमित

यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के मुख्य कार्यकारी जेनी हैरिस ने पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट को महामारी की शुरुआत के बाद से ‘शायद सबसे बड़ा खतरा’ बताया था. 

ओमिक्रॉन के 10,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें कम से कम 10 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. वैरिएंट के संपर्क में आने के बाद एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. 

यह भी पढ़ें: Maharashtra में ओमिक्रॉन से हड़कंप, लातूर में मिले 2 केस, राज्य में देश के आधे केस