भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 16 दिसंबर को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,974 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 7,948 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं और 343 मौतें दर्ज की गई हैं. कोरोना से रिकवर हुए मामलों की संख्या बढ़कर 3,41,54,879 हो गई है. कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4,76,478 हो गई है.  

अभी देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 87,245 है. एक्टिव मामले कुल मामलों के 0.25 प्रतिशत हैं. ये आंकड़ा मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 135.25 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. 

अभी तक देश में कोरोना वायरस के कुल 66.02 करोड़ टेस्ट किए गए हैं.